बांग्लादेश: किशोरों की हत्या में छह को फांसी

इमेज स्रोत, FILE PHOTO
बांग्लादेश में 13 साल के दो लड़कों की हत्या के मामले में छह लोगों को फांसी की सज़ा सुनाई गई है.
ये सज़ा दो अलग-अलग मामलों में दी गई है.
सिल्हट में 13 साल के समिउल आलम राजॉन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

इमेज स्रोत, Focus Bangla
समिउल आलम राजॉन पर साइकिल रिक्शा चोरी का आरोप लगाकर तीन लोगों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था.
इस घटना के बाद बांग्लादेश में लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई थी.
बताया जाता है कि दो हमलावर समिउल को खंभे से बांधकर एक रॉड से पीट रहे थे और तीसरे हमलावर ने इसका वीडियो बनाया था.
वीडियो में दिख रहा था कि वह मदद की गुहार लगाता रहा और पानी मांगता रहा लेकिन हमलावर हंसते रहे.

इमेज स्रोत, Focus Bangla
समिउल अपने परिवार की सब्ज़ी बेचने में मदद करता था और उसके शव पर 60 से ज़्यादा चोटों के निशान पाए गए थे.
दूसरा मामला खुल्ना का है जहां एक अन्य 13 साल के लड़के रक़ीब के शरीर में भारी दबाव वाले पाइप से हवा भर दी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी.
इस मामले में दो लोगों को अदालत ने सज़ा सुनाई है.
बताया जाता है कि रक़ीब अपने पुरानी नौकरी छोड़कर दूसरा काम ढूंढ रहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













