लड़के को पीटकर मारने वाला वीडियो वायरल

इमेज स्रोत, PA
बांग्लादेश में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसमें कुछ लोगों को 13 साल के एक लड़के को पीट-पीट कर जान से मारते हुए दिखाया गया है.
बताया जाता है कि ये वीडियो ख़ुद लड़के को मारने वाले लोगों ने ही बनाया है. अब इन लोगों की गिरफ्तारी की मांग ज़ोर पकड रही है.
वीडियो में लड़के को लोहे की रोड से पिटते हुए दिखाया गया है और वो अपनी जान की भीख मांग रहा है.
लड़के को पीटने वाले लोगों ने उस पर एक वैन को चुराने का आरोप लगाया है.
रोष
पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में सिलहट शहर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और हत्या की जांच के लिए एक विशेष दस्ता बनाया गया है.
संवाददाताओं का कहना है कि बांग्लादेश में संदिग्ध चोरों को पीटे जाने के मामले अकसर सामने आते हैं.
लेकिन ताज़ा वीडियो में एक बच्चे पर बर्बर तरीके से हुई हिंसा के कारण लोगों में भारी रोष है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












