फ़िलिपींस पर कोप्पू चक्रवात का कहर

फ़िलिपींस में तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

उत्तरी फ़िलिपींस में चक्रवाती तूफ़ान कोप्पू के कारण कई मकान तबाह हो गए हैं, बिजली की लाइनों को नुक़सान पहुंचा है और हज़ारों लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है.

आपदा प्रबंधन एजेंसी का कहना है कि तूफ़ान के कारण तटीय इलाक़ों में चार मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठ रही हैं.

एजेंसी के प्रमुख अलेक्सांद्र पामा के मुताबिक़ पूर्वोत्तर लुज़ोन में दस हज़ार लोग विस्थापित हुए हैं लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक़ कई मकान तबाह हुई हैं, बिजली की लाइनों को नुक़सान पहुंचा है और पेड़ गिरने से कई प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है.

भूस्खलन की आशंका

फ़िलिपींस में तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

बेहद धीमी गति से चल रहा यह तूफ़ान रविवार सुबह लुज़ोन द्वीप में केसीगुरन शहर के क़रीब तट से टकराया था.

तूफ़ान के कारण 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चल रही हैं.

मौसम वैज्ञानिकों ने तूफ़ान के तीन दिन तक फ़िलिपींस में बने रहने का अनुमान जताया है और इसके बाद ये ताइवान की ओर बढ़ जाएगा.

इस दौरान देश में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की आशंका है.

उड़ानें रद्द

फ़िलिपींस में तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

तूफ़ान के कारण तमाम घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और तटीय इलाक़ों से हज़ारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है.

फ़िलिपींस में ये तूफ़ान ऐसे समय आया है जब दो साल पहले आए तूफ़ान से हुई तबाही से देश पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है.

हेयान

इमेज स्रोत, Getty

नवंबर 2013 में चक्रवाती तूफ़ान हेयान की वजह से 6,300 से अधिक लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>