तूफ़ान से पहले....

फ़िलीपिंस में 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार वाली हवाओं के तूफ़ान की चेतावनी है.

फिलीपिंस के मौसम विभाग ने देश में तूफ़ान की चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया है. राजधानी मनीला के उत्तर में नोवाटस शहर के तटीय गांव में मछुआरे बढ़ते समुद्री चल के बीच एक नाव को खींच रहे हैं.
इमेज कैप्शन, फिलीपिंस के मौसम विभाग ने देश में तूफ़ान की चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया है. राजधानी मनीला के उत्तर में नोवाटस शहर के तटीय गांव में मछुआरे बढ़ते समुद्री चल के बीच एक नाव को खींच रहे हैं.
फिलीपिंस के उत्तरी भाग में टाइफ़ून गोनी का असर महसूस किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद फिलीपिंस मछुआरे अपनी नावों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, फिलीपिंस के उत्तरी भाग में टाइफ़ून गोनी का असर महसूस किया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद फिलीपिंस मछुआरे अपनी नावों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.
तूफ़ान की चेतावनी के बाद मछुआरे अपनी नावों और खाद्य सामग्री को सुरक्षित कर रहे हैं. नोवाटस शहर के तटीय गांवों में मछुआरे पकड़ी गई मछलियों को ले जा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, तूफ़ान की चेतावनी के बाद मछुआरे अपनी नावों और खाद्य सामग्री को सुरक्षित कर रहे हैं. नोवाटस शहर के तटीय गांवों में मछुआरे पकड़ी गई मछलियों को ले जा रहे हैं.
टाइफ़ून गोनी में अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं जिसमें बीच-बीच में 215 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार वाले झोंके भी आ रहे हैं.
इमेज कैप्शन, टाइफ़ून गोनी में अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं जिसमें बीच-बीच में 215 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार वाले झोंके भी आ रहे हैं.
तटीय क्षेत्रों में लोगों को आने वाले दिनों में ज़्यादा बारिश और तूफ़ान के झटकों के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
इमेज कैप्शन, तटीय क्षेत्रों में लोगों को आने वाले दिनों में ज़्यादा बारिश और तूफ़ान के झटकों के लिए तैयार रहने को कहा गया है.
समुद्र का पानी बढ़ने के दौरान भी फिलीपिंस के तटीय इलाक़े के लोग मस्ती भी कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, समुद्र का पानी बढ़ने के दौरान भी फिलीपिंस के तटीय इलाक़े के लोग मस्ती भी कर रहे हैं.