फिलीपींस में तूफ़ान गोनी के कारण अब तक नौ लोग मारे गए हैं.
इमेज कैप्शन, उत्तरी फ़िलीपींस में 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से आए तूफ़ान गोनी के कारण नौ लोगों की मौत हो गई है. मूसलाधार बारिश के कारण घुटनों तक पानी में लोगों को आना-जाना पड़ रहा है.
इमेज कैप्शन, भूस्खलन के कारण मलबे में दबने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
इमेज कैप्शन, टाइफ़ून गोनी के कारण चल रही तेज हवाओं में तटीय इलाके में बड़ी मात्रा में कूड़ा जमा हो गया है. एक महिला उस कूड़े में कुछ बचा-खुचा सामान तलाशती हुई.
इमेज कैप्शन, प्रभाबित इलाकों में कई लोगों के लापता होने की खबर है. जान बचाने के लिए यहां हजारों लोग घर छोड़कर ऊंचे और सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं.
इमेज कैप्शन, उत्तरी मनीला में फ़िलीपींस के सरकारी कर्मचारी भूस्खलन के कारण बाधित हुई एक मुख्य सड़क को साफ कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, टाइफ़ून गोनी के कारण स्थानीय बुनियादी ढांचे को भी बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. बिजली कर्मचारी सड़क किनारे तेज हवाओं के कारण गिरे बिजली के खंभे को ठीक करते हुए.
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस के बेंग्वो शहर में मूसलाधार बारिश में एक पहाड़ गिरने से मलबे और मिट्टी में मुख्य सड़क दब गई. वहीं एक राहत कर्मचारी सड़क पर गिरे चुके पेड़ को हटाता हुआ.
इमेज कैप्शन, उत्तरी फिलीपींस में तेज बारिश के कारण पानी से भरे ट्रैक पर एक विमान लैंड करता हुआ. तूफान के कारण कई घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
इमेज कैप्शन, बिजली के खंभे के गिरने से क्षतिग्रस्त हुई कार को चलाता एक व्यक्ति.
इमेज कैप्शन, फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद टाइफ़ून गोनी अब ताइवान की ओर बढ़ रहा है.