इराक़ में कई धमाके, 63 की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सिलसिलेवार बम धमाकों में कम से कम 63 लोग मारे गए हैं.
एक बड़ा धमाका दियाला प्रांत में शिया बहुल कस्बे खालिस में हुआ जहाँ कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है.
एक और धमाका अल ज़ुबैर कस्बे में हुआ जो बसरा से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर है. वहाँ 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
तीसरे बम धमाके में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं.
एपी के अनुसार राजधानी बग़दाद में हुए एक धमाके में कम से कम 25 लोग घायल हुए हैं.
बसरा धमाके की ज़िम्मेदारी
चरमपंथी गुट आईएस ने कहा है कि बसरा के पास धमाका उन्होंने किया, लेकिन दूसरे धमाकों की ज़िम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.
आईएस चरमपंथियों ने कई बार शिया इलाक़ों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया है. चरमपंथी शियाओं को काफ़िर समझते हैं.
संवाददाताओं का कहना है कि बसरा में धमाके की ख़बर सबके लिए हैरान करने वाली थी क्योंकि ये शिया बहुल इलाका है और यहाँ सुन्नी चरमपंथियों के लिए हमला करना उतना आसान नहीं रहा है जितना कि बग़दाद या अन्य हिस्सों में है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














