बग़दाद में धमाका, 50 की मौत

इमेज स्रोत, AP

उत्तर पूर्वी बग़दाद में हुए एक धमाके में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं.

इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि ट्रक में रखे गए बम से ये धमाका हुआ.

ये धमाका जमीला बाज़ार में हुआ जो एक सब्ज़ी मार्किट है. ये बाज़ार सदर सिटी में हैं और ये एक शिया बहुल ज़िला है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

सुन्नी जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. इस्लामिक स्टेट ने कहा है कि शिया मिलिशिया को निशाना बनाकर ये हमले किए गए थे.

ये हमला अमरीकी जनरल रेमंड ओडियरेनो के उस बयान के बाद किया गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि आईएस से निपटने में प्रगति नहीं हो रही है तो अमरीका सेना को इराक़ी सेना के साथ मिलकर काम करने पर विचार करना चाहिए.

अमरीका क़रीब 3,500 सैन्य प्रशिक्षक और सलाहकारों को इराक़ भेज चुका है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>