कुंदूज़ में तीन सहायताकर्मियों की मौत

इमेज स्रोत, MSF
स्वास्थ्य सेवाओं में मदद करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ़) का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान के कुंदूज़ में बमबारी में उसके तीन कर्मचारी मारे गए हैं.
अमरीकी लड़ाकू विमान उस समय हवाई हमले कर रहे थे. नेटो ने माना है कि अस्पताल पर बम गिरे हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, EPA
संस्था का कहना है कि 30 अन्य कर्मचारी लापता हैं. मारे गए लोग किन देशों के हैं अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
हमले के वक़्त अस्पताल में 105 मरीज़ थे.

इमेज स्रोत, MSF
तालिबान ने सोमवार को कुंदूज़ पर क़ब्ज़ा कर लिया था जिसके बाद से सैन्यबलों और तालिबान के बीच लड़ाई जारी है.
पिछले चौदह सालों के दौरान कुंदूज़ पहला बड़ा शहर है जो तालिबान के क़ब्ज़े में आया है.

इमेज स्रोत, EPA
संस्था ने कहा है कि कुंदूज़ में उसका अस्पताल लगातार हो रही बमबारी की चपेट में आ गया और बुरी तरह बर्बाद हो गया.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बमबारी के पीछे कौन है.
एमएसएफ़ के निदेशक (अभियान) बार्ट जेनसेंस ने कहा "हम अपने कर्मचारियों और मरीजों की मौत और इससे कुंदूज़ में स्वास्थ्य सेवाओं पर होने वाले असर से सदमे में हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













