जब सड़कों पर निकलेगा ये 'ज़मीनी यॉट'!

इमेज स्रोत, marchi mobile

    • Author, डेविड के. गिब्सन
    • पदनाम, बीबीसी ऑटोस

स्वदेश फ़िल्म में नासा के वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे शाहरुख़ ख़ान की गाड़ी, वो चलता-फिरता आरामदेय घर याद है आपको?

वही गाड़ी जिसमें वह भारत के एक गांव में दाई मां को लेने पहुंचते हैं !

इमेज स्रोत, marchi mobile

ठीक वैसी गाड़ियां अब बनाई भी जा रही हैं और ऊपर तस्वीर में आप ऐसी एक गाड़ी की झलक देख सकते हैं.

दरअसल ये गाड़ी ऑस्ट्रियाई कंपनी मार्ची मोबाइल ने पेश की है. इस कंपनी के संस्थापक ट्रक की दुनिया के बड़े कारोबारी मारियो मार्ची हैं.

इमेज स्रोत, marchi mobile

तो ख़ास क्या है इस गाड़ी में?

मोबाइल मैंशन

इमेज स्रोत, marchi mobile

यह मोबाइल मैंशन है यानी इसे पहियों पर आलीशन कोठी कह सकते हैं. वोल्वो की चेसी और बॉडी है और वोल्वो का ही इंजन.

इसका बाहरी आवरण संगमरमर, सोने या किसी अन्य महंगे धातु से बनाया जा सकता है, जो काफी हद तक इसे खरीदने वाले व्यक्ति की हैसियत पर निर्भर होगा.

इमेज स्रोत, marchi mobile

इसके बाहरी आवरण को खास एयरोडायनामिक डिज़ाइन दिया गया है. इसका डिज़ाइन लुइगी कोलानी ने तैयार किया है.

कोलानी की उम्र अस्सी से ज्यादा है और वो बायोडायानामिक इंडस्ट्रियल डिज़ाइन के जनक माने जाते हैं. उन्होंने फिएट, अल्फा रोमियो से लेकर बीएमडब्ल्यू तक के डिज़ाइन तैयार किए हैं.

इमेज स्रोत, marchi mobile

इस मोबाइल वाहन के अंदर की जगह को आलीशान कमरे की शक्ल दी गई है जिसकी छत को आकर्षक स्काई लाउंज का रूप दिया गया है.

इसकी छत एक तरह से नाइट क्लब जैसा एहसास कराती है. स्काई लाउंज में बैठने की आरामदेह जगह के साथ ऑडियो सिस्टम और बार की भी सुविधा है.

सड़कों पर यॉट वाली सुविधा

इमेज स्रोत, marchi mobile

ऐसी सुविधाएं आपकों कान के समुद्री तट पर या फिर मोनाको ग्रां प्री के दौरान वहां के समुद्री तटों पर मौजूद यॉट पर ही मिल पाएंगी.

यानी इस वाहन को जमीन पर चलने फिरने वाला लैंड यॉट कह सकते हैं.

इमेज स्रोत, marachi mobile

मार्ची मोबाइल ने इस तर्ज पर कई वाहन बनाए हैं. एक मोबाइल हेल्थ क्लीनिक है तो दूसरा मोबाइल शो रूम.

अब कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में 'जेट ऑन व्हील्स' की मांग बढ़ेगी, ख़ास कर दुबई में जहाँ ज़्यादा खरीददारों की उम्मीद में इसकी खूब मार्किटिंग हो रही है.

इमेज स्रोत, marchi mobile

दुबई ही क्यों? शायद इसलिए कि इसकी कीमत लगभग 30 लाख डॉलर है.

संभावना है कि मार्ची मोबाइल के उत्पाद 2015 में ही अमरीका में उपलब्ध होने शुरु हो जाएँगे.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20140808-meet-the-3m-land-yacht" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>