इस ऑडी कार का क्यों हो रहा है इंतज़ार?

इमेज स्रोत, Audi
- Author, विजय पाटनी
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन इन दिनों अपनी नई फ़ुल साइज़ ऑल इलेक्ट्रिक ऑडी एसयूवी कार को लाँच करने की तैयारी में जुटा हुआ है.
इस दिशा में फॉक्सवैगन की सब्सिडियरी कंपनी ऑडी एजी ने कार का कांसेप्ट मॉडल तैयार कर लिया है जिसका अगले महीने फ्रैंकफर्ट मोटर शो में वर्ल्ड प्रीमियर होगा.
ऑडी ई-ट्रॉन क्याटरो के नाम वाली ये कांसेप्ट कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार होगी. आकार के हिसाब से यह ऑडी के क्यू 5 और क्यू 7 के मॉडल के बीच में बैठेगी.

इमेज स्रोत, Audi
यह कार अपेक्षाकृत बड़ी है, लिहाजा यह फॉक्सवैगन की सेकेंड जेनरेशन के मॉड्यूलर प्लैटफ़ॉर्म की कार होगी.
लेकिन यह इसकी ख़ासियत नहीं है बल्कि इसकी ख़ासियत इसे ड्राइव करने की सहूलियत है. बताया जा रहा है कि यह कार काफी हद आर 8 ईट्रॉन सुपर कार पर आधारित है.

इमेज स्रोत, Audi
इसकी पुष्टि ऑडी की ओर से इसी साल जेनेवा मोटर शो के दौरान किया गया.
इस कार में फ्रंट एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी. इसके अलावा दोनों पिछले चक्कों पर एक-एक इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद होगी. इसके अलावा फ्रंट और रियर एक्सल के बीच लिथियम आयन की बैटरी होगी.

इमेज स्रोत, Audi
आर8 ई-ट्रॉन कार की तरह ये 456 बीएचपी (ब्रेक हॉर्स पावर) की क्षमता उत्पन्न कर सकती है जबकि इसकी टॉर्क 678 पाउंड प्रति फ़ीट है.
ऑडी के दावे के मुताबिक इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार चार्ज होने के बाद 310 मील से ज़्यादा की दूरी तय कर सकता है.

इमेज स्रोत, Audi
हालांकि ये दावा इस बात पर निर्भर करता है कि आप इतनी ज़्यादा बीएचपी और टॉर्क का इस्तेमाल किस तरह से करते हैं. लेकिन दावा आकर्षक तो है ही.

इमेज स्रोत, Audi
इलेक्ट्रिक एसयूवी कंसेप्ट कार का ड्रैग कॉएफिशिएंट 0.25 है. ड्रैग कॉएफिशिएंट हवा के प्रतिरोध को झेलने की झमता है जो एयरोडायनामिक्स की ख़ूबियों पर निर्भर होती है.

इमेज स्रोत, Audi
इसके सामने का हिस्सा एक्टिव एयरोडायनामिक्स के लिहाज से भी बेहतर है और साइड और रियर साइड भी उतनी ही प्रभावी हैं.

इमेज स्रोत, Audi
इस कार के बारे में ज़्यादा जानकारी और सटीक तस्वीरों का कुछ इंतज़ार करना होगा.
पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऑडी एसयूवी 2018 तक बाज़ार में आ रही है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150819-audis-frankfurt-bound-electric-suv-takes-shape" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













