इस 'आइलैंड' पर सैर सपाटा कैसा रहेगा?

इमेज स्रोत, Chilli Islands

सैर सपाटे के शौकीन लोगों के लिए द्वीपों का अपना आकर्षण होता है. यही वजह है कि यहां जाना महंगा भी होता है.

लेकिन उस 'आइलैंड' के बारे में आप क्या कहेंगे जो हर समुद्र तट के पास आपको मिल जाए और जिसकी कीमत हो 14 हज़ार यूरो?

<link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस </caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link>ने जानकारी जुटाई है चिली आइलैंड के बारे में, जो दरअसल एक मोटरबोट है जिसमें दो लोग सवार हो सकते हैं और मज़े से समुद्र तट के आसपास सैर कर सकते हैं.

चिली आइलैंड ऑस्ट्रिया के समुद्री तट पर मिलने लगे हैं और दुनिया भर के उन देशों में इस्तेमाल हो सकते हैं जिनका समुद्रीतट है.

एक चार्ज पर छह घंटे घूमें

चिली आइलैंड को पहले पहल बीच रिसॉर्ट्स के लिए खिलौने के तौर पर तैयार किया गया था. लेकिन अब इसका दूसरा इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है.

इमेज स्रोत, Chilli island

आठ फ़ीट के पॉलीथिन और फ़ाइबर ग्लास से बने चिली आइलैंड पर एक साथ कुल 200 किलोग्राम का वज़न आ सकता है.

इसके उपभोक्ता दो विकल्पों में से एक चुन सकते हैं- एक में एक किलोवाट वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है, तो दूसरे में 0.5 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर है.

लेकिन दोनों एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक चल सकते हैं.

आसान है संभालना

इसे संभालना भी बेहद आसान होता है. एक बटन के माध्यम से आप इसकी गति बदल सकते हैं. एक दूसरे बटन से स्पीड को कम-ज्यादा कर सकते हैं. डिस्पले के माध्यम से आपको बैटरी, स्पीड और मोटर की स्थिति का अंदाजा होता रहता है.

सूर्य की रोशनी से बचने के लिए इसके डैनों को आसानी से इधर उधर कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, chilli island

इसमें बोतल रखने की जगह के साथ ही वाटर प्रूफ साउंड सिस्टम भी होता है. ब्लू टूथ की सुविधा भी मौजूद होती है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150826-chilli-island-is-summer-on-the-half-shell" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>