देखते ही रह जाएंगे बुगाती की नई कार को

    • Author, ओली कीव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बुगाती की नई कार के मॉडल का नाम है बुगाती विज़न ग्रैन टूरिस्मो.

आप फ़िलहाल इसे टेस्ट ड्राइव नहीं कर सकते लेकिन डाउनलोड कर प्लेस्टेशन रेसिंग सिमुलेटर पर इसका लुत्फ़ ज़रूर उठा सकते हैं.

एस्टिन मार्टिन, बीएमडब्ल्यू, फ़ॉक्सवैगन सभी ने अपनी ऐसी ही शानदार कॉनसेप्ट कारों को फ़ैन्स के लिए उपलब्ध कराया है.

हालांकि कुछ ही दिनों में बुगाती फ़्रैंकफ़र्ट मोटर शो में विज़न जीटी मॉडल की इस शानदार कॉन्सेप्ट कार को डीटेल के साथ पेश करेगा.

एकदम अलग कार

निकट भविष्य में बनाई जाने वाली बुगाती की ये कार एकदम अलग है.

कंप्यूटर चित्रण के माध्यम से पेश किए जाने वाली बुगाती की स्टाइलिंग टीम ने इसका डिज़ाइन पुरानी और ऐतिहासिक कारों के डिजाइन को ध्यान में रखकर बनाया.

डिज़ाइन और विचार के आधार पर कहा जा सकता है कि इस कार का इंटीरियर 22वीं शताब्दी का होगा.

फ़ॉर्मूला वन की स्टीयरिंग

चित्रों से जाहिर है कि इसमें कार्बन सीटें होंगी और फार्मूला वन की गाड़ियों वाली स्टीयरिंग का इस्तेमाल होगा.

इसके डिज़ाइनरों इसे स्पोर्ट्स कार वेएरॉन एमके 2 जैसा बनाना चाहते हैं और जब ये बनकर तैयार होगी तो और ज़्यादा आकर्षक भी हो सकती है.

मोटे तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की क्षमता और स्पीड किसी हवाई जहाज जैसी ही होगी.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि बुगाती इस कार को कब बनाएगी और इस पर अभी कंपनी ने रोशनी नहीं डाली है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150902-bugattis-vision-gran-turismo-is-a" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>