मलेशिया में और सामूहिक क़ब्रें मिलीं

मलेशिया में मिली सामूहिक क़ब्र

इमेज स्रोत, AFP

मलेशिया की पुलिस ने कहा है कि उसे थाईलैंड की सीमा से सटे इलाक़े में उसे फिर सामूहिक क़ब्रें मिली है.

बुकित वांग बर्मा नाम की जगह पर मिली क़ब्रों से 24 लाशें बरामद हुई हैं. समझा जाता है कि ये लाशें मानव तस्करी के शिकार हुए लोगों की हैं.

तस्कर म्यांमार और बांग्लादेश से लाए गए लोगों को आगे ले जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करते थे.

पुलिस ने कहा है कि बरामद लाशों की जांच की जाएगी.

यह जगह उस स्थान के नज़दीक है, जहां ग़ैरक़ानूनी रूप से चल रहे बंदीघरों में ठहराए गए सैकड़ों अप्रवासियों की लाशें मई महीने में मिली थीं.

थाईलैंड ने मानव तस्करी के ख़िलाफ़ ज़ोरदार अभियान चलाया था. हर साल हज़ारों की संख्या में लोग ग़ैरक़ानूनी तरीके से थाईलैंड के रास्ते मलेशिया पहुँचते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>