मैक्सिको में मिली एक सामूहिक क़ब्र

लापता छात्रों के परिवार के लोग प्रदर्शन करते हुए

इमेज स्रोत, AFP

अधिकारियों का कहना है कि मैक्सिको के इगुआला शहर के बाहरी हिस्से में एक सामूहिक क़ब्र मिली है, जहां 27 सितंबर को 43 छात्र लापता हो गए थे.

लेकिन अभी यह साफ़ नहीं है कि यह क़ब्र से बरामद होने वाले शव लापता होने वाले छात्रों के हैं.

इन छात्रों का समूह गरेरो प्रांत में शिक्षकों के साथ होने वाले भेदभाव के ख़िलाफ़ आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने आया था.

लापता छात्र

गरेरो के राज्य अभियोक्ता इनाके ब्लांको ने कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि इस सामहिक कब्र में कितने शव हैं. लेकिन फॉरेंसिक विशेषज्ञ पीड़ितों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने उनकी बसों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं, इसमें छह लोगों की मौत हो गई थी.

मैक्सिको, सामूहिक क़ब्र के पास सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मैक्सिको की सामूहिक क़ब्र के पास सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं.

इस गोलीबारी के सिलसिले में 22 पुलिस अधिकारी संलिप्त थे.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलीबार से बचने वाले सभी प्रशिक्षु अध्यापकों को लापता होने से पहले पुलिस की गाड़ी में बैठाया गया था.

कुछ लोग भूमिगत हो गए, उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कुछ दिनों के बाद संपर्क किया, उनको अभी भी अपनी जान का ख़तरा है.

लापता होने वाले 43 छात्रों के परिवार के लोग आसपास के इलाक़ों में छात्रों की तस्वीरें दिखाकर उनकी तलाश कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>