मलेशिया में पुलिस को मिलीं 139 क़ब्रें

थाईलैंड कब्र

इमेज स्रोत, Getty

मलेशियाई पुलिस का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्से में थाईलैंड की सीमा के पास संदिग्ध प्रवासियों की कुल 139 क़ब्रें मिली हैं.

राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख खालिद अबु बकर का कहना है कि मानव तस्करी के 28 शिविरों में 11 से 23 मई के बीच ये क़ब्रें मिली हैं और कुछ क़ब्रों एक से ज़्यादा शव हो सकते हैं.

इससे पहले थाई सीमा के पास दर्ज़नों क़ब्रें मिली थीं जो ज़्यादा गहरी नहीं थी.

थाईलैंड सामूहिक क़ब्र

इमेज स्रोत, AFP

इसके बाद थाईलैंड ने उन रास्तों पर ख़ास अभियान चलाया जो तस्कर प्रवासियों को ले जाने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

मानव तस्करी

थाईलैंड कब्र
इमेज कैप्शन, 11 मई से 23 मई तक चले अभियान में मलेशियाई पुलिस को मिले 139 क़ब्र.

थाईलैंड के इस अभियान की वजह से तस्करों को प्रवासियों को समुद्र के रास्ते से ले जाना पड़ा जो मलेशिया पहुंचना चाहते थे.

लेकिन हज़ारों की तादाद में ये प्रवासी समुद्र में तब फंस गए जब तस्करों ने उन्हें छोड़ दिया और किसी भी देश ने उन्हें अपनी सीमा में घुसने की इजाज़त नहीं दी.

खालिद ने संवाददाताओं को सोमवार को बताया, "11 मई से 23 मई तक यह अभियान चला जिसमें हमें 139 क़ब्र मिले."

अधिकारी यह तय करने की कोशिश कर रहे हैैं कि ये क़ब्र मानव तस्करी के पीड़ितों के हैं या नहीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>