मलेशिया में मिली सामूहिक कब्रें

इमेज स्रोत, AFP
मलेशिया के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें थाईलैंड से लगी सीमा पर सामूहिक कब्रें मिली हैं. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि इन कब्रों में लगभग 100 प्रवासियों के शव हो सकते हैं.
मलेशिया के अख़बार ‘मलाइया स्टार’ ने गृह मंत्री ज़ाहिद हामिदी के हवाले से बताया कि थाईलैंड की सीमा के निकट 17 खाली पड़े मानव तस्कर शिविरों में ये कब्रें मिली हैं.
गृह मंत्री के अनुसार उन्हें नहीं पता कि इन कब्रों में कुल कितने शव मिले हैं.
म्यांमार और बांग्लादेश के प्रवासी

इमेज स्रोत, Getty
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कब्रों का पता पिछले हफ़्ते चला और इन कब्रों में कम से सम 100 शव हो सकते हैं. माना जा रहा है कब्रों में दफन लोग म्यांमार और बांग्लादेश के प्रवासी हो सकते हैं.
इस तरह की कई कब्रें थाईलैंड में उस मार्ग पर मिली थीं, जिसके ज़रिए म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमान ग़ैरक़ानूनी तरीके से थाईलैंड में प्रवेश करते थे.

लेकिन मलेशिया में इस तरह की कब्रें मिलने का ये पहला मामला है.
थाईलैंड ने मानव तस्करी के ख़िलाफ़ ज़ोरदार अभियान चलाया था. हर साल हज़ारों की संख्या में लोग ग़ैरक़ानूनी तरीके से थाईलैंड के रास्ते मलेशिया पहुँचते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














