सऊदी में फँसे भारतीय मज़दूरों की व्यथा
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
"न हमें एम्बैसी भारत भेज रही है, न सऊदी सरकार भेज रही है. हालात बेहद ख़राब हैं, हम मर जाएँगे."
कंपकपाती आवाज़ में व्हाट्सएप पर ये संदेश सऊदी अरब में फँसे 24 भारतीय मज़दूरों में से एक, अरुण कुमार सिंह ने भेजा है.

इमेज स्रोत, Arun Kumar
अरुण और उनके साथियों के साथ भी वही हुआ जो खाड़ी के देशों में मज़दूरी के लिए जाने वालों के साथ अक्सर होता है; दलाल का झाँसा, वादे से कम तनख्वाह, मालिक के कब्ज़े में पासपोर्ट, कुछ वक़्त बाद नौकरी और वीज़ा दोनों ख़त्म, न काम कर पाते हैं और न ही वतन लौट पाते हैं.
लंबी अदालती कार्रवाई

इमेज स्रोत, Arun Kumar
सऊदी अरब में फँसे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान के इन लोगों का मुकदमा सऊदी श्रम अदालत में फ़रवरी से चल रहा है.
अरुण कहते हैं, "कई बार तारीख़ पर जा चुके हैं. अदालत भी सऊदी मालिक की ही सुनती है. हाँ, भारतीय दूतावास के कर्मचारी ज़रूर कुछ मदद कर रहे हैं."
बिहार से शादी के फ़ौरन बाद सऊदी अरब आए 26 वर्षीय मोहम्मद अली अंसारी कहते हैं, "हम घरवालों से अपनी परेशानी बयान तक नहीं कर सकते, वे और ज़्यादा परेशान हो जाएंगे. सिर्फ़ ख़ुदा ही हमारे दिलों का हाल जानता है."
मदद की गुहार

इमेज स्रोत, Arun Kumar
एक और कामगार मोहम्मद आरिफ़ अंसारी का पैर गिरने की वजह से टूट गया है और कोई उनकी सुध लेने वाला नहीं है.
जबकि रोजिद मियां को दिल का दौरा तक पड़ चुका है.
रियाद में भारतीय दूतावास के श्रमिक मामलों से जुड़े अधिकारी राजेंद्रन ने बीबीसी को बताया, "भारत सरकार सऊदी सरकार से बात करके उन्हें वापस भिजवाने के प्रयास कर रही है. हमारे सामने ऐसे मामले बड़ी संख्या में आते हैं."

इमेज स्रोत, Prem Bhandari
न्यूयॉर्क में रहने वाले समाजसेवी प्रेम भंडारी इन मज़दूरों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
वे कहते हैं, "ग़रीब तबके के लोग क़बूतरबाज़ों के झांसे में आ जाते हैं. मध्य-पूर्व में उन्हें बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है."
भारतीय दूतावास के ज़रिए इन लोगों की मदद कर रहे भंडारी कहते हैं, "मैं कोशिश करता हूँ कि हर रोज़ उनसे बात करूँ, बुरी तरह फँसे होने के कारण ये श्रमिक अवसाद में हैं और उन्हें संबल की ज़रूरत है. हमारा भरोसा उनकी उम्मीद ज़िंदा रखता है."
इन श्रमिकों के मामले की अगली सुनवाई अब छह जून को है. लेकिन उन्हें राहत की उम्मीद कम ही है.

इमेज स्रोत, Arun Kumar
अली कहते हैं, "तारीख़ पर तारीख़ पड़ती रहेगी, कुछ नहीं होगा. बस जैसे भी हो हमें घर बुला लीजिए. सरकार से कहिए हमारी मदद करे."
सऊदी अरब और खाड़ी के दूसरे देशों में इसी तरह की स्थिति में बड़ी संख्या में मज़दूर फँसे हुए हैं लेकिन हर साल दीनार-दिरहम कमाने के सपनों के साथ हज़ारों लोगों का जाना भी जारी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












