इराक़ से लौटी नर्सों को नौकरी की पेशकश

इमेज स्रोत, AFP
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
लगता है कि तिकरित में दशहत के साए में वक़्त गुज़ारकर पिछले हफ़्ते आईएसआईएस चरमपंथियों के चंगुल से रिहा हुई 46 भारतीय नर्सों के अच्छे दिन शायद लौट रहे हैं.
केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने पुष्टि की है कि इराक़ी सरकार ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि तिकरित की नर्सों को बकाया वेतन मिलेगा.
<link type="page"><caption> 'इनकार किया तो उन्होंने हम पर बंदूक़ तान दी थी'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/140705_indian_nurses_happy_but_frown_sk.shtml" platform="highweb"/></link>
उधर, केरल के बेहज़ाद समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पुरस्कार विजेता एनआरआई सीके मेनन ने सभी 46 नर्सों को तीन लाख रुपए देने की घोषणा की है.
चांडी ने कोच्चि से बीबीसी हिंदी को बताया, ''जिनका चार या दो महीने का वेतन बकाया था, उनमें से कुछ को अगले हफ़्ते तक यह राशि मिल जाएगी. मेनन ने सभी 46 नर्सों को तीन-तीन लाख रुपए देने का फ़ैसला किया है.''
इन दो घोषणाओं से उन नर्सों को थोड़ी राहत मिली है जिन्होंने अपनी शिक्षा और इराक़ में नौकरी के लिए भर्ती एजेंटों को भुगतान करने के लिए कर्ज़ लिया था.

इमेज स्रोत, GOVT
अधिकांश मामलों में उनका शिक्षा ऋण तीन लाख रुपए था, जो भुगतान न होने और ब्याज बढ़ने से चार लाख रुपए से अधिक हो गया.
वेतन नहीं पर्याप्त
एनआरआई द्वारा स्थापित अस्पताल समूहों ने न केवल भारतीय अस्पतालों बल्कि दुबई, शरजाह, मिस्र, नेपाल और आबू धाबी में इन नर्सों को नौकरियों की पेशकश की है.
<link type="page"><caption> लौट आई ज़िंदगी, बिखर गई मुस्कान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2014/07/140705_indian_nurses_iraq_gallery_dil.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Reuters
अबू धाबी के बीआर शेट्टी ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, संयुक्त अरब अमीरात के आज़ाद मोप्पन समूह और ओमान के एटलस समूह ने तिकरित में 26 दिन तक मुश्किल दौर से गुज़रने वाली सभी नर्सों के लिए रोज़गार की पेशकश की है.

इमेज स्रोत, AFP
मुख्यमंत्री कार्यालय में एक अधिकारी ने बताया, ''नर्सों ने अपने सीवी दिए हैं और हर अस्पताल समूहों में उपलब्ध विकल्पों पर चर्चा भी की है. अब यह बात उनके और अस्पताल समूहों के बीच है.''
एनएमसी समूह के सीईओ बीआर शेट्टी ने लंदन से बीबीसी हिंदी को बताया, ''हम एक शर्त पर उन सबको नौकरी देने को तैयार हैं. उन्हें एक नर्सिंग लाइसेंस परीक्षा पास करनी होगी.''
इसके पीछे वजह यह है कि कुछ नर्सें सिर्फ़ डिप्लोमाधारी हैं, कुछ के पास डिग्री हैं और कुछ के पास डिप्लोमा के अलावा 7-8 साल का अनुभव भी है.
एक नर्स ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बीबीसी से कहा, ''मस्कट ग्रुप सिर्फ़ 258 ओमानी रियाल ही दे रहा है. जो हमारे लिए काफ़ी नहीं होगा. इसलिए मुझे इस पेशकश को कुबूल करने से पहले सोचना होगा.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












