नास्तिक चीन में हरे कृष्णा हरे हरे!

इमेज स्रोत, SAIBAL DAS GUPTA
- Author, एसडी गुप्ता
- पदनाम, वरिष्ठ पत्रकार, बीजिंग
चीन में आधिकारिक तौर पर नास्तिकता को अपनाया गया है.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ चीन की 70 फ़ीसदी आबादी नास्तिक है और बाक़ी आबादी का बड़ा हिस्सा बौद्ध और ताओ धर्म को मानने वालों का है.
सार्वजनिक जगहों पर चीन में शायद ही कभी कोई धार्मिक अनुष्ठान होता है.
भजन-कीर्तन

इमेज स्रोत, SAIBAL DAS GUPTA
लेकिन हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग के एक फ़ाइव स्टार होटल में कीर्तन और नाच-गाने का आयोजन होते देखा गया.
इस आयोजन में 250 लोगों से ज़्यादा लोग शामिल थे. इनमें ज़्यादतर चीनी थे और थोड़े-बहुत स्थानीय भारतीय निवासी थे.
कीर्तन और नाच-गाने का यह कार्यक्रम तीन घंटों तक चला. भारत से गए हरे कृष्णा पंथ के अनुयायियों के संगत में यह आयोजन हो रहा था.
सौ से ज़्यादा चीनी महिलाएं रंगीन सलवार-क़मीज़ में अमरीकी संत कविचंद्र स्वामी के साथ हरे कृष्णा हरे हरे जप रही थीं. भारत से आए लोकनाथ स्वामी मधुर भजन के साथ उनका साथ दे रहे थे.
उत्साह

इमेज स्रोत, SAIBAL DAS GUPTA
मौजूद चीनी लोगों में से ज़्यादातर साफ़-साफ़ कीर्तन का उच्चारण कर रहे थे जो चीनी भाषी लोगों के लिए एक आसान काम नहीं है.
लोकनाथ स्वामी ने कहा, "चीन में आध्यात्म को लेकर गहरी लालसा है. हालात बदल रहे हैं. हम चीनी लोगों में कृष्ण कीर्तन को लेकर उत्साह देख रहे हैं."
कई लोग इसे सरकार के नरम रवैए की तरह देख रहे हैं जिसके बारे में कुछ दिनों पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था.
लेकिन स्थानीय हरे कृष्णा पंथ से जुड़े गौड़िया जो कि एक योग शिक्षक है, का अलग मानना है.
उन्होंने कहना है, "हम योग भक्ति का अभ्यास करते हैं. हम कोई धार्मिक क्रियाकलाप नहीं कर रहे हैं. कई लोगों को लगता है कि योग सिर्फ़ शारीरिक क्रिया है. हमने उन्हें योग का एक बड़ा उद्देश्य बताया है."
अविश्वसनीय दृश्य

इमेज स्रोत, SAIBAL DAS GUPTA
चीन में कीर्तन पर लोगों को नाचते हुए देखना एक अविश्वसनीय दृश्य है.
गौड़िया कहते हैं, "चीनी लोग हरे कृष्णा के दर्शन को ख़ुद के लिए मुश्किल नहीं पाते हैं. ये बिल्कुल चीनी विचार 'बा के टीँ' और 'फेंग एई येव जीआ' की तरह है जिसका मतलब होता है प्यार और समर्पण."
वहां मौजूद लगभग सारे लोगों ने 'भगवद भजन' की चीनी कॉपी 'बु जीआन फेन गे' ली जो कि प्रवेश शुक्ल 200 युआन( क़रीब 2000 रुपए) के साथ मुफ़्त दिया जा रहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












