विरोध के बीच किंग सलमान ने फ़्रांस छोड़ा

किंग सलमान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, किंग सलमान इसी विला में ठहरे थे.

सुरक्षा को लेकर विरोध के बाद सऊदी अरब के किंग सलमान फ़्रेच रिविएरा में अपनी छुट्टिया बीच में छोड़कर मोरक्को चले गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक किंग सलमान को तीन सप्ताह फ्रांसीसी समुद्र तट पर बिताने थे लेकिन वो आठ दिन बाद ही मोरक्को के लिए रवाना हो गए.

किंग सलमान के साथ उनके क़रीब हज़ार लोगों के दल के आधे लोग भी छुट्टियों पर आए थे.

किंग सलमान की छुट्टियों के कारण वैलॉरिस समुद्र तट को आम जनता के लिए बंद कर दिया गया था.

वेलारियस बीच

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, स्थानीय बीच को बंद किए जाने से आम लोगों में ग़ुस्सा था.

भारी विरोध

इसके ख़िलाफ़ दायर याचिका पर क़रीब एक लाख लोगों ने दस्तख़त किए थे.

जिस निजी विला में किंग सलमान ठहरे थे उसके ठीक नीचे मिरानडोल बीच था और अधिकारियों ने किंग सलमान की सुरक्षा के लिए इस बीच को आम जनता के लिए बंद कर दिया था.

प्रशासन के इस फ़ैसलों के आलोचकों ने इसे फ़्रांस में समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया था.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से एक सऊदी सूत्र ने कहा है कि किंग सलमान का प्रस्थान उनकी यात्रा योजना का हिस्सा है ना कि मीडिया कवरेज का नतीजा.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किंग सलमान गर्मियों में दोबारा विला में लौटेंगे या नहीं.

बीच खुला

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक बीच या समुद्र तट को सोमवार को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

विशेष निजी लिफ़्ट

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, किंग सलमान के लिए विशेष निजी लिफ़्ट बनाई गई थी जिससे लोग ग़ुस्से में थे.

अगले कुछ हफ़्तों में किंग सलमान के विला को बीच से जोड़ने वाली निजी लिफ़्ट को भी हटा दिया जाएगा.

आम लोग इस लिफ़्ट की वजह से भी ग़ुस्से में थे.

लिफ़्ट को बनाने के लिए रेत पर कंक्रीट का एक बड़ा स्लैब डालना पड़ा था.

सऊदी अरब के किंग सलमान की शाही छुट्टियों को लेकर स्थानीय नागरिकों में मिश्रित प्रतिक्रिया थी.

कुछ बीच के बंद किए जाने से ग़ुस्से में थे तो कई व्यापारियों ने किंग और उनके साथ आए अमीर दल बल का स्वागत किया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBC0048indi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>