शाह के लिए फ्रेंच रिविएरा बीच बंद

french riviera

फ्रांस के मशहूर फ्रेंच रिविएरा बीच बंद करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

दुनिया भर से पर्यटक फ्रेंच रिविएरा में छुट्टियां मनाने आते हैं लेकिन बीच को सऊदी अरब के शाह सलमान के लिए बंद किया गया है.

वैलरीस के स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि बीच के एक हिस्से को बाड़ लगाकर बंद कर दिया गया है.

french riviera

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक सऊदी अरब के शाह सलमान की सुरक्षा के लिए फ्रेंच रिविएरा का एक हिस्सा आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.

शाह सलमान के साथ चार सौ और लोग भी होंगे.

इस हफ्ते के अंत में शाह सलमान फ्रांस छुट्टियां मनाने आयेंगे औऱ इस दौरान आम लोगों के समुद्र तट जाने पर प्रतिबंध होगा.

स्थानीय लोग नाराज़

french riviera

बीच का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने इस कदम से नाराज़गी जताई है. उनका कहना है कि उनसे इस बारे में कोई सलाह नहीं ली गई है.

लोगों का कहना है कि शाह सलमान जिस विला में ठहरेंगे वहां से समुद्र के किनारे तक एक लिफ्ट बनाई गई है.

हालांकि सऊदी अरब की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जब शाह सलमान की छुट्टियां ख़त्म हो जायेंगी तो लिफ्ट हटा ली जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>