'तीन दिनों के प्रेम में वो मर ही गया था'

इमेज स्रोत, ThinkStock

प्रेम में पड़ना कभी कभी जानलेवा भी साबित हो जाता है.

फ्रांस के एक उम्रदराज़ व्यक्ति के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. उन्होंने फ्रांस की समाचार एजेंसी को बताया कि इन तीन दिनों के प्रेम में वो लगभग मर ही चुके थे.

पुलिस ने एक महिला पर इस उम्रदराज व्यक्ति को बहकाने और फिर ज़हर देकर मारने की साज़िश रचने का आरोप लगाया है.

संदिग्ध महिला पैट्रिसिया डेगोरन पहले से ही जेल में है. वो 88 साल की बुजुर्ग विधवा महिला के साथ धोखाधड़ी करने, अपहरण करने और उनके घर में चोरी के जुर्म में पांच साल की सजा काट रही हैं.

समाचार एजेंसी ने पीड़ित व्यक्ति के हवाले से बताया कि महिला उनके साथ तीन दिनों तक रही और इस दौरान घर से इस्तेमाल किए गए वेलियम और मेथाडोन जैसे जहरीले पदार्थ मिले हैं.

इमेज स्रोत, AP

डेगोरन पर अब एक हत्या और जहर देने के तीन दूसरे आरोप हैं.

बताया जा रहा है कि वो लोगों को डेटिंग एजेंसी की मदद से मिलने के लिए बुलाती थीं.

इसी सिलसिले में पांचवें मामले के भी सामने आने की आशंका जाहिर की जा रही है.

महिला के वकील के मुताबिक पैट्रिसिया ने सारे आरोपों से इंकार किया है.

<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं.)</bold>