क़ैदियों की भागने में 'मदद,' महिला गिरफ़्तार

joyce mitchell

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका में न्यूयार्क प्रांत की एक जेल से फ़रार होने में दो अपराधियों की मदद करने के आरोप में जेल की एक कर्मचारी को गिरफ़्तार किया गया है.

वर्कशॉप प्रशिक्षक, 51 वर्षीय जॉएस मिशेल पर जेल में वर्जित सामान लेकर आने और अपराधियों की मदद करने का आरोप है.

मिशेल को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां उन्होंने ख़ुद को बेगुनाह बताया.

उन्हें इस सप्ताह के बाक़ी दिन जेल में गुजारने पड़ेंगे और फिर सोमवार को उनकी सुनवाई होगी.

आठ साल सज़ा

फ़रार अपराधियों का तलाश में पुलिस

इमेज स्रोत, AP

अगर उन पर आरोप सिद्ध होता है तो उन्हें आठ साल तक की जेल हो सकती है.

रिचर्ड मैट और डेविड स्वेट क़रीब एक सप्ताह पूर्व डानोमोरा की क्लिंटन जेल से फ़रार हो गए थे.

पुलिस

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रास्तों पर गाड़ियों का निरीक्षण करती पुलिस

भागने के लिए जेल की दीवार तोड़ी गई थी जिसके लिए बिजली से चलने वाले औज़ारों का इस्तेमाल किया गया था.

दोनों कत्ल के दोषी थे और सज़ा काट रहे थे. उन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कोशिशें जारी हैं.

'हल्के औज़ार ही दिए थे'

अभियोजकों ने मीडिया को बताया कि मिशेल ने मैट और स्वेट को आरी की पत्तियां और छोटी ड्रिल मशीन मुहैया कराई थी.

लेकिन उन्होंने ज़्यादा उन्नत किस्म के औज़ार नहीं दिए थे.

क्लिंटन सुधार गृह

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, क्लिंटन सुधार गृह पर पहरे पर तैनात गार्ड

जांचकर्ताओं का आरोप है कि मिशेल ने दोनों को भागने में मदद करने के लिए ख़ुद उन्हें ड्राइव करके ले जाने की योजना बनाई थी पर आख़िरी वक़्त पर अपना मन बदल दिया.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या मिशेल के उन दोनों में से किसी के साथ अवैध संबंध थे.

मिशेल के परिवार का कहना है कि वे किसी की भागने में मदद नहीं कर सकतीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>