संदिग्ध हमलावर ने कटे सिर के साथ सेल्फ़ी भेजी

इमेज स्रोत, BBC World Service
फ़्रांस में सुरक्षा सू्त्रों ने बताया है एक फैक्ट्री में हुए हमले के संदिग्ध हमलावर ने सेल्फ़ी भेजी है जिसमें वो अपने बॉस के कटे हुए सिर के साथ हैं.
पैंतीस साल के यासिन सल्ही ने वॉट्सऐप के ज़रिए अपनी तस्वीरें एक कनाडाई मोबाइल फ़ोन पर भेजी हैं.
उनके बॉस हर्व कोरनारा का कटा हुआ सिर इस्लामी झंडों के साथ सेल्फ़ी में दिख रहा है.
क्या था इरादा?

संदिग्ध पर आरोप है कि उन्होंने अपनी गाड़ी उस जगह घुसेड़ दी थी जहां विस्फोटक और ज्वलनशील तरल चीजें रखी हुई थीं.
पुलिस को अब तक संदिग्ध के इरादों का पता नहीं चला है. संदिग्ध का विदेश से कोई संबंध है या नहीं, यह भी नहीं मालूम हो सका है.
फ़्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने सुरक्षा अधिकारियों और मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की.
प्रधानमंत्री यात्रा छोड़ लौटे

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स ने इस हमले के बाद लातिन अमरीका की अपनी यात्रा बीच में छोड़ दी और वापस आ गए थे.
इसके पहले भी इस्लामी चरपमपंथियों से सांठगांठ रखन के आरोप में यासिन सल्ही की जांच हो चुकी है.
सल्ही शुक्रवार को गिरफ़्तार कर लिए गए. पुलिस ने बाद में उनके फ्लैट पर छापा मार कर उनकी पत्नी और बहन को भी गिरफ़्तार कर लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













