फ्रांस में हमला, 'सिर धड़ से काट दिया गया'

इमेज स्रोत, AFP

फ्रांस के लियोन के नज़दीक एक गैस फ़ैक्ट्री पर हुए संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी हमले में एक व्यक्ति का सिर काट दिया गया है जबकि कम से कम एक व्यक्ति ज़ख़्मी हुआ है.

सूत्रों का कहना है कि सां-क्वाटां-फ़लाविए में स्थित इस फ़ैक्ट्री में कई छोटे-छोटे विस्फोट भी हुए हैं.

ख़बरों के मुताबिक कथित हमलावर के पास एक झंडा भी था, जो नज़दीक ही पाया गया.

अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथ विरोधी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

ख़बरों के मुताबिक दो हमलावर फ़ैक्ट्री में एक झंडा लिए दाखिल हुए थे, झंडे पर अरबी में कुछ लिखा हुआ था.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ.

राष्ट्रपति ओलांद बेल्जियम से वापस फ़्रांस आ रहे हैं. ओलांद ब्रसेल्स में यूरोपियन यूनियन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गए थे.

फ़्रांस के टीवी चैनल बीएफ़एम टीवी के मुताबिक जो व्यक्ति हिरासत में है उसके पास पहचान के कागज़ नहीं हैं और उसने चरमपंथ विरोधी पुलिस से बात करने से इनकार कर दिया है.

फ़्रांस के प्रधानमंत्री मैनिएल वाल्स ने लियोन के आसपास की संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>