सऊदी अरब की आलोचना, सोशल मीडिया पर हंगामा

सऊदी शाह सलमान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सऊदी शाह सलमान ने बीते शुक्रवार को हमास के नेता से बात की थी.

दुबई के 'बड़बोले' सार्वजनिक सुरक्षा उप-प्रमुख (और पूर्व पुलिस प्रमुख) के ट्वीट्स को लेकर अरबी सोशल मीडिया पर ख़ासा विवाद हो रहा है.

इन ट्वीट्स में उन्होंने सऊदी सरकार के मुस्लिम ब्रदरहुड से संबंधों की आलोचना करते हुए कई ट्वीट किए हैं.

लेफ़्टिनेंट-जनरल धाही ख़ालफ़ान सोशल मीडिया के ये ट्वीट सऊदी शाह सलमान और फ़लीस्तीनी संगठन हमास के नेता ख़ालिद मेशाल की बातचीत के बाद आए.

हमास अरब जगत के कई देशों में सक्रिय संगठन मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़ा है.

एक संदेश में धाही ने लिखा, "मुस्लिम ब्रदरहुड के किसी सदस्य को गले लगाने का मतलब है किसी सांप को गले लगाना."

कई सऊदी लेखकों समेत बहुत से लोगों ने धाही ख़ालफ़ान की आलोचना की है और सऊदी सरकार का बचाव किया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>