हवाई हादसे में ओसामा के रिश्तेदारों की मौत

इमेज स्रोत, PA
ब्रिटेन में हैंपशर में हुए हवाई हादसे में ओसामा बिन लादेन के परिवार के कुछ सदस्यों की मौत हो गई है.
ब्रिटेन में सऊदी अरब दूतावास ने इसकी पुष्टि की है.
इटली के मिलान शहर से आ रहा निजी हवाई जहाज़ उस समय क्रैश हो गया जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था.
चार लोगों की मौत

इमेज स्रोत, AP
इस हादसे में पायलट और तीन मुसाफ़िर मारे गए. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि जहाज़ उतरने की कोशिश करते हुए रन वे के अंत में क्रैश कर गया.
ब्रिटेन में सऊदी राजदूत प्रिंस मोहम्मद बिन नवाफ़ अल सऊद ने ट्वीट कर बिन लादेन परिवार के प्रति शोक जताया.

इमेज स्रोत, PA
दूतावास ने यह भी कहा कि इस हादसे की जांच में वह ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ है.
दूतावास ने ये भी कहा कि वो शवों के सऊदी अरब में दफनाए जाने के लिए भी ब्रितानी अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.
जो विमान क्रैश हुआ वो ओसामा बिन लादेन के परिवार की एविएशन कंपनी का है.
अल क़ायदा के पूर्व प्रमुख के परिवार के मालिकाना हक वाली एक वायु सेवा कंपनी का यह जहाज़ था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














