जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

इमेज स्रोत, Prabhat Verma
भारतीय वायुसेना का एक लड़ाकू विमान इलाहाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. दोनों पायलट सुरक्षित हैं.
इस बीच रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु कार ने ट्वीट में बताया कि जगुआर ट्रेनर विमान सुबह आठ बजकर 47 मिनट पर इलाहाबाद के 13 किमी दक्षिणपूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
दोनों पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे.
विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और उसने सात बजकर 25 मिनट पर इलाहाबाद से उड़ान भरी थी.
जान माल का नुक़सान नहीं

इमेज स्रोत, Prabhat Verma
भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं.
स्थानीय पत्रकार प्रभात वर्मा के मुताबिक़ विमान इलाहाबाद के चाका ब्लाक नैनी इलाक़े में घनी बस्ती में गिरा लेकिन इससे जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि विमान आसमान में दो चक्कर लगाने के बाद अनियंत्रित हो गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












