कार कंपनी तैयार, बस मालिक की दरकार !

इमेज स्रोत, MMI
अगर आप कार के दीवाने हैं तो आप निश्चित तौर पर स्पोर्ट्स कार जरूर रखना चाहेंगे. स्पोर्ट्स कार को चलाने का अपना रोमांच है. आप सोचिए ये रोमांच कितने गुना बढ़ जाता है यदि आप किसी स्पोर्ट्स कार कंपनी के मालिक हों.
इसको लेकर बहुत चौंकने की बात नहीं है. आपकी जेब भले ही इजाज़त न दे, लेकिन ब्रिटेन की एक स्पोर्ट्स कार कंपनी को खरीददार की तलाश है.
ख़ास बात ये है कि ये स्पोर्ट्स कार अभी तक बाज़ार में नहीं आई है. प्रोजेक्ट एवोसैट को इस प्रोजेक्ट के लिए समझदार खरीददार की तलाश है.
प्रोजेक्ट एवोसेट पर मौजूदा स्वामित्व ब्रिटेन स्थित एमएम इंडस्ट्रीज़ है. एमएम इंडस्ट्रीज़ अपने प्रोजेक्ट के तहत अपने निर्माण डिज़ाइन, बौद्धिक संपत्ति, रिसर्च एंड डेवलपमेंट वर्क और कार के पांच प्रोटोटाइप की बिक्री करेगी.
कार के डिज़ाइन के हिसाब से देखें तो यह शानदार वाहन है. यॉट डिज़ाइन फर्म क्लायडन रीव्स के डिज़ाइनर माइक रीव्स ने इस कार को डिज़ाइन किया है जिसकी छत और दरवाज़े नहीं हैं, ताकि इसका वज़न कम रखा जाए. कंपनी के इस कॉन्सेप्ट डिज़ाइन की कीमत भी बिक्री की कीमत में शामिल है.
क्या है तकनीक?
प्रोटोटाइप कार में 5 सेकेंड में शून्य से 60 मील प्रति घंटे की रफ़्तार पर पहुंचने की क्षमता है. कार मूल रूप से ही हल्की रखने की कल्पना की गई थी. एमएम इंडस्ट्रीज ने कार को बनाने के लिए स्पोर्ट्स कार मार्की की मिनी सुपर कार टेक्नालॉजी को अपनाने का फ़ैसला किया था.
एवोसेट में वैसे ही इंजन का इस्तेमाल होता है जैसा फ़ोर्ड कार के इंजिन में किया जा रहा है. इसमें 2 लीटर वाले चार सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है जो 225 हॉर्स पावर की क्षमता पैदा कर सकता है. इस कार का अनुमानित वजन एक टन का तीन चौथाई है.
बिक्री की वजह?

इमेज स्रोत, MMI
अगर बाज़ार में ये कार आती है तो इसका बाज़ार मूल्य नए मालिक ही तय करेंगे. फिर भी अनुमान के मुताबिक इस कार की कीमत 47000 डॉलर (करीब 30 लाख रुपये) के आसपास होगी. लोटस एलिस और एरिएल एटम जैसी कारों की रेंज़ की होगी ये कार.
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ये कार बाज़ार में आने से पहले ही बिक क्यों रही है? दरअसल ब्रिटेन में आर्थिक मंदी के दौर में इस श्रेणी की कारों की मांग घट गई. ऐसे में एमएम इंडस्ट्रीज़ इस प्रोजेक्ट में शुरुआती निवेश करके, कार का कॉन्सेप्ट बनाकर ही बाहर निकलना चाहती है.
ऐसे में बहुत संभव है कि आने वाले एक दो सालों में एमएम इंडस्ट्रीज़ की कार बाज़ार में आए और किसी दूसरे ब्रांड के नाम पर बाज़ार में जगह बनाए.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150717-for-sale-british-sports-car-company-barely-used" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














