बीएमडब्ल्यू की भविष्य की कार में ख़ास क्या?

इमेज स्रोत, BBC World Service

अपनी शानदार कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में एक्सपेरिमेंटल बीएमडब्ल्यू आई8 सुपर कार पेश की है. इस कार को अब हाइड्रोजन से चलने वाली कार के तौर पर विकसित किया गया है.

इसे बीएमडब्ल्यू समूह ने फ्रांस में अपने टेस्टिंग ग्राउंड में पहली बार पेश किया है. इस सुपर कार में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए तमाम तरह की ख़ासियतें मौजूद हैं.

इस कार में बीएमडब्ल्यू एम4 इंजन का इस्तेमाल किया गया जो खासा शक्तिशाली है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

हाइड्रोजन के आई8 प्रोटोटाइप को पहली बार 2012 में बनाया गया था. बीएमडब्ल्यू ने टोयोटा के साथ साझेदारी की और आई8 का पहला टेस्ट भी हुआ.

आई8 प्लेटफॉर्म पर तैयार हुई इस कार में कार्बन फ़ाइबर और अन्य लाइटवेट मैटेरियल इस्तेमाल हुआ है. इसे देखकर टर्मिनेटर, मैड मैक्सस्पेक और फ़्यूचर अर्मागेडॉन जैसा एहसास होता है.

टोयोटा से तालमेल

आई8 टेस्ट कार के मध्य में टैंक है जिसमें 350 बार प्रेशर हाइड्रोजन रखी जा सकती है और इससे करीब 300 मील यानी 480 किलोमीटर की दूर तय की जा सकती है.

STY390047342015 की 10 कमाल की साइकिलें 2015 की 10 कमाल की साइकिलें फ़ोल्डेबल बाइक, लकड़ी की बाइक, फ़ोन चार्जर वाली बाइक और लाखों की बाइक !2015-06-01T21:35:12+05:302015-06-11T09:04:45+05:302015-06-11T09:06:21+05:302015-06-11T12:42:23+05:30PUBLISHEDhitopcat2

फ़्यूल सेल को हाइड्रोजन ईंधन की आपूर्ति होती है, जिसे टोयोटा की साझेदारी से तैयार किया गया है. टोयोटा के साथ से बने सिस्टम की ताकत 268 बीएचपी है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

यह कार शून्य से 62 मील प्रति घंटे की रफ़्तार को महज़ छह सेकेंड में पा सकती है और इसकी अधिकतम रफ़्तार 124 मील प्रति घंटे (200 किलोमीटर प्रति घंटे) तक है.

लेकिन हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली कार के बारे में बीएमडब्ल्यू का दावा है कि इसकी ड्राइविंग उत्सर्जन मुक्त होगी. दमदार पावर वाली इस कार का डायनामिक्स भी प्रभावशाली है. इसे पूरी तरह से ईंधनयुक्त करने में पांच मिनट लगेंगे.

STY38897112दंग कर देने वाली 6 कारें जो फ़ेल हो गईंदंग कर देने वाली 6 कारें जो फ़ेल हो गईंएक नज़र उन सुपर कारों पर जो ख़ासी चर्चा के बावजूद बाज़ार से ग़ायब हो गईं.2015-05-25T22:06:09+05:302015-06-02T18:09:45+05:302015-06-02T18:13:04+05:302015-06-02T18:13:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service

बीएमडब्ल्यू की ओर से कहा गया, "बीएमडब्ल्यू की आई मॉडल की कारों और फ़्यूचर की गाड़ियों में फ़्यूल सेल टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तकनीक में क्रायोजेनिक प्रेशर वेसेल कैन में हाइड्रोजन स्टोर की जाती है."

कितनी व्यावहारिक होगी ये कार?

इस कार को पहली बार 2012 में तैयार किया गया था. इस लिहाज़ से इसकी तकनीक थोड़ी पुरानी हो चुकी है. बीएमडब्ल्यू ने बताया है कि इस कार में लंबी दूरी तक ड्राइविंग पर जोर दिया गया है. हालांकि हाइड्रोजन आई8 कार से पहले हाइड्रोजन से चलने वाली 5 सीरीज़ की कार के आने की उम्मीद की जा रही है.

STY39035761वो 9 फ़ौजी वाहन जो आप ख़रीद सकते हैंवो 9 फ़ौजी वाहन जो आप ख़रीद सकते हैंफ़ौज के आज़माए 9 वाहन जो दिल जीत लेंगे. और एक ऐसा जो अभी नहीं मिलेगा.2015-06-03T19:29:32+05:302015-06-12T14:59:43+05:302015-06-12T14:59:43+05:302015-06-12T14:59:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस कार को काफी प्रभावी बताया जा रहा है. टर्बो चार्जड कंबशन इंजन और प्लग हायब्रिड वाली इस कार में ईवी फुल बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.

हालांकि ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि टर्मिनेटर जैसी लुक वाली इस कार को उत्सर्जन मुक्त रखना और फ़्यूचर स्पोर्ट्स कार की तरह पेश करना कितना व्यावहारिक होगा?

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150702-the-hydrogen-bmw-i8-is-pure-evil" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>