क्या ख़ास है 18 करोड़ की ला फ़रारी में?

इमेज स्रोत, Ferrari
- Author, टॉम हैरिसन
- पदनाम, बीबीसी ऑटोस
बीबीसी के टॉपगीयर प्रोग्राम ने अपने ही अंदाज़ में उस सवाल का जवाब देने की कोशिश की है जिसका अधिकतर लोगों के पास जवाब नहीं है.
प्रसन्नता की क्या कीमत है? आम तौर पर इस सवाल का जवाब लोग मनोचिकित्सकों से लेने जाते हैं.
टॉप गीयर के ऑटो एक्सपर्ट का जवाब है ला फ़रारी एफ़एक्सएक्सके, जिसकी कीमत है 25 लाख यूरो यानी करीब 18 करोड़ रुपये.
ला फ़रारी मिलने की गारंटी नहीं

इमेज स्रोत, Ferrari
हालांकि इतने पैसे होने के बावजूद, ये कार आपको मिल ही जाएगी, इसकी गारंटी नहीं है.
कारण यह है कि फ़रारी ने ऐसी केवल 40 कारें ही तैयार की हैं. यदि ये सभी अब तक बिक न गई हों, तो फिर ये आपको मिल सकती है.
बहरहाल, इस कार में ख़ास क्या है?
<link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> के अनुसार इसका 6.3 लीटर क्षमता वाला वी 12 इंजन जब फर्राटा भरता है तो इससे निकलने वाला शोर आपके मन को अद्वितीय सुकून देता है.

इमेज स्रोत, Ferrari
ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि यदि आपके लिए प्रसन्नता के मायने यही हैं (यानी ला फ़रारी एफ़एक्सएक्सके), तो फिर इस प्रसन्नता के लिए आपको 18 करोड़ रुपये चुकाने होंगे.
इटली के इमोला शहर में फ़ेरारी ट्रैक पर कोर्स क्लाइंटी इवेंट के दौरान लगभग एक करोड़ यूरो (करीब 72 करोड़ रुपये) की कई ऐसी कारे अपना पूरा दमखम दिखाती नज़र आती हैं.
दमदार इंजन, शानदार कार
दरअसल ये 848 ब्रेक हार्स पॉवर की कार है. वी 12 इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जा सकती है, जिसके बाद इसकी क्षमता 1,036 ब्रेक हॉर्स पॉवर की हो जाती है.

इमेज स्रोत, Ferrari
ला फ़रारी की रोड कार की तुलना में एफ़एक्सएक्सके के कम्बशन इंजन में एक वॉल्व अतिरिक्त होता है. इसके अलावा साइलेंसर होता ही नहीं, जिससे ज़्यादा आवाज़ निकलती है.
स्टैंडर्ड कार की तुलना में इसका डाउन फोर्स दो गुना होती है. डाउन फ़ोर्स है कॉर्नर पर मुड़ते समय कार की स्टेबिलिटी बनाते हुए उसे आगे बढ़ाने की क्षमता.
ये फ़रारी की दूसरी फर्राटा कारों की तुलना में कोई भी लैप पांच सेकेंड पहले पूरी कर सकती है.
<italic><bold> अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150605-four-fxxks-an-empty-racetrack-much-throttle-lots-of-noise-time-to-kill-your-speakers" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस </caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link>पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>















