मर्सिडीज़, ऑडी, फ़रारी की कार नहीं, साइकिलें..

इमेज स्रोत, PSA PeugeotCitron

    • Author, बेंजामिन प्रेस्टन
    • पदनाम, बीबीसी ऑटोस

मर्सिडीज़-बेंज़ और पयूजो और डॉज जैसी कार बनाने वाली कंपनियों ने अपनी शुरुआत साइकिल निर्माता के तौर पर की थी.

करीब सौ साल के बाद, कार निर्माता के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हो चुकी ऐसी कई कंपनियां आज भी साइकिल बनाती हैं, लेकिन बहुत कम संख्या में.

ये साइकिलें ख़ासी महंगी हैं. इनमें अत्याधुनिक उपकरणों, मैटीरियल और एरोडायनेमिक्स का इस्तेमाल किया जाता है.

समय के साथ अब तो इलेक्ट्रिक और हायब्रिड मॉडल की साइकिलें भी आने लगी हैं.

STY390047342015 की 10 कमाल की साइकिलें 2015 की 10 कमाल की साइकिलें फ़ोल्डेबल बाइक, लकड़ी की बाइक, फ़ोन चार्जर वाली बाइक और लाखों की बाइक !2015-06-01T21:35:12+05:302015-06-11T09:04:45+05:302015-06-11T09:06:21+05:302015-06-11T12:42:23+05:30PUBLISHEDhitopcat2

एक नज़र कार की मशहूर कंपनियों की साइकिलों पर.

एस्टन मार्टिन

इमेज स्रोत, Aston Martin Lagonda

एस्टन मार्टिन की वन-77 साइकिल किसी मोटर बाइक से कम नहीं है.

हाइड्रॉलिक डिस्क फ्रेम, इलेक्ट्रिक शिफ्टिंग और एलईडी लाइट्स के साथ ये साइकिल कार्बन फाइबर की बनी होती है.

लिमिटेड एडिशन वाली ये साइकिल काफी महंगी है और इसकी कीमत करीब 39 हज़ार डॉलर (करीब 25 लाख रुपये) है.

ऑडी

इमेज स्रोत, Audi

जर्मन लग्ज़री कार निर्माता ने जून-जुलाई में अपनी ई-बाइक जैसी साइकिल का कांस्पेट पेश किया है.

इसकी कीमत है 19,500 डॉलर (करीब 12.50 लाख रुपये). ऑडी अपने जर्मन साझेदार लाइटवेट के साथ मिलकर करीब 5.8 किलोग्राम वज़न वाली ऐसी 50 साइकिलों का उत्पादन करने जा रही है.

बीएमडब्ल्यू

इमेज स्रोत, BMW

अगर आप बीएमडब्ल्यू के दीवाने हैं और उसकी कार नहीं खरीद सकते हैं, तो बीएमडब्ल्यू की इस साइकिल पर ध्यान दें.

इस साइकिल की कीमत 1,350 डॉलर से शुरू होकर 3,228 डॉलर (86 हज़ार से लेकर लगभघ 2 लाख रुपये) तक है. यह भी कार्बन फ़ाइबर की साइकिल है.

शेवर्ले

इमेज स्रोत, General Motors

शेवर्ले ने अर्जेंटीना के अपने ग्राहकों के लिए साइकिल के तीन मॉडलों को 2014 में पेश किया है.

इसमें पहाड़ की चढ़ाई करने वाली माउटेंन बाइक, फोल्ड होने वाली साइकिल और बच्चों के लिए मॉडल को पेश किया है. इनकी कीमत 375 डॉलर से लेकर 925 डॉलर के बीच है.

क्राइस्लर

इमेज स्रोत, FCA

क्राइस्लर पीटी क्रूज़र की ये साइकिल अमरीकी आटोमोटिव डिज़ाइन की याद दिलाती है.

1950 के दशक में क्राइस्लर की डिलिवरी वैन बेहद मशहूर हुई थी. इस कंपनी ने बाद में साइकिल का उत्पादन शुरू किया. ये कम कीमत में बेहद उम्दा साइकिल के तौर पर मशहूर हुई.

फ़रारी

इमेज स्रोत, FCA

इटली की मशहूर स्पोर्ट्स कार निर्माता ने भी कई साइकिलें बेची हैं.

अब फ़रारी के बनाए इसी मॉडल को देखिए- कोलनागो का डाई-2 रेसर, जिसकी कीमत है 16,750 डॉलर.

वैसे फ़रारी ने पार्टनर पिनिनफ़ेरिना के साथ मिलकर हाथ से बनी 30 साइकिलें तैयार की हैं और हर साइकिल की कीमत करीब 10 हज़ार डॉलर (करीब 6.4 लाख रुपये) है.

STY39240194क्या ख़ास है 18 करोड़ की ला फ़रारी में?क्या ख़ास है 18 करोड़ की ला फ़रारी में?इतने पैसे होने के बावजूद, ये कार आपको मिल ही जाए, इसकी गारंटी नहीं. ऐसा क्यों?2015-06-17T13:56:32+05:302015-06-17T13:56:51+05:302015-06-17T13:56:51+05:302015-06-17T13:56:51+05:30PUBLISHEDhitopcat2

फ़िएट

इमेज स्रोत, FCA

जर्मनी में जो जगह फ़ॉक्सवैगन की है, वही पहचान इटली में फ़िएट की है. लेकिन फ़िएट साइकिल भी बनाती है.

इस साइकिल का नाम है 500 लाउंज मॉडल जो ट्रेकिंग साइकिल है. फ़िएट की इस साइकिल को मोड़ कर रखना भी संभव है.

फ़ोर्ड

इमेज स्रोत, Ford Motor

फ़ोर्ड की साइकिल आपको ईबे पर करीब साढ़े तीन हज़ार डॉलर (यानी करीब 2.24 लाख रुपये) में मिल जाएगी.

यह इलेक्ट्रिक साइकिल अल्यूमिनियम का बना हुआ है. यह करीब 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. इसका वजन करीब 28 किलोग्राम होता है.

STY39035761वो 9 फ़ौजी वाहन जो आप ख़रीद सकते हैंवो 9 फ़ौजी वाहन जो आप ख़रीद सकते हैंफ़ौज के आज़माए 9 वाहन जो दिल जीत लेंगे. और एक ऐसा जो अभी नहीं मिलेगा.2015-06-03T19:29:32+05:302015-06-12T14:59:43+05:302015-06-12T14:59:43+05:302015-06-12T14:59:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2

हौंडा

इमेज स्रोत, Honda

जापान की मोटर कंपनी कार और मोटरबाइक बनाने के लिए मशहूर रही है. साइकिल बनाने में कंपनी को महारत हासिल नहीं है लेकिन कंपनी रेसिंग माउंटेन बाइक भी बनाती है.

ये साइकिल आपको 100 डॉलर (करीब 6400 रुपये) में भी मिल सकती है.

हमर

जनरल मोटर्स ने अमरीकी सेना के लिए साइकिल बनाने वाली कंपनी मॉंटेग के साथ तालमेल करके के पहाड़ों पर चढ़ने के लिए साइकिल तैयार किया है- हमर टैकटिकल माउंटेन बाइक के तौर पर.

इमेज स्रोत, General Motors

हालांकि अमरीकी सेना ने सैनिकों ने इस साइकिल को ऑपचारिक तौर पर इस्तेमाल के लिए नहीं दिया, लेकिन अमेज़न डॉट कॉम पर एक रिव्यूअर ने बताया कि उन्होंने इस साइकिल का ख़ासा इस्तेमाल अफ़गानिस्तान के बेस में किया.

जगुआर

इमेज स्रोत, Jaguar Land Rover

ब्रिटेन की स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी जगुआर लैंड रोवर साइकिल नहीं बनाती लेकिन इसने पिनारैलो को अपने यूनिट में 2014 में डोग्मा एफ 8 रेसर साइकिल तैयार करने दिया.

जगुआर टूअर डि फ्रांस में हिस्सा ले रही और इस साइकिल का इस्तेमाल कर रही एक टीम की स्पांसर भी है.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/autos/story/20150707-take-le-tour-bicycles-of-the-carmakers" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें जो <link type="page"><caption> बीबीसी ऑटोस</caption><url href="http://www.bbc.com/autos" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>