ग्रीस को लेकर यूरोज़ोन को 'शंकाएं'

इमेज स्रोत, EPA
यूरोज़ोन के देशों के वित्त मंत्री चाहते हैं कि ग्रीस राहत पैकेज के बदले सुधार करने के वादों के प्रति और गंभीरता दिखाए.
बेल्जियम के ब्रसेल्स में शनिवार को बैठक के लिए पहुंचे कई मंत्रियों ने ग्रीस के ख़र्चों में कटौती के प्रस्ताव के अमल में लाने पर शंका ज़ाहिर की.
यूरोज़ोन के देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक अब रविवार सुबह फिर शुरू होगी.

इमेज स्रोत, EPA
यूरोग्रुप के प्रमुख यरून डिसलब्लूम ने कहा कि बातचीत "अब भी बेहद मुश्किल दौर में" है लेकिन काम चल रहा है.
इससे पहले ग्रीस के आर्थिक मामलों के मंत्री योरगस स्टथेकिस ने बीबीसी को बताया कि वो "आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध हैं."

इमेज स्रोत,
ग्रीस की संसद प्रधानमंत्री अलेक्सी सिप्रास के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे चुकी है. हालांकि इस प्रस्ताव में रखे कई विचारों को बीते रविवार को हुए जनमत संग्रह में लोगों ने ख़ारिज कर दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












