ग्रीस के संकट पर यूरोज़ोन परेशान

ग्रीस

इमेज स्रोत, epa

ग्रीस के लोगों के जनमत संग्रह में आर्थिक बेलआउट पैकेज की शर्तों को मानने से इनकार करने के बाद फ्रांस और जर्मनी के नेताओं ने ग्रीस से अपील की है कि वो देश के कर्ज़ संकट से निपटने के लिए जल्द से जल्द स्पष्ट प्रस्ताव पेश करें.

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास मंगलवार को यूरोज़ोन के वित्तमंत्रियों की आपातकाल बैठक को संबोधित करेंगे.

जर्मनी के आर्थिक मामलों के मंत्री ने चेतावनी दी है कि ग्रीस के कर्ज़ को बिना शर्त निरस्त करने से यूरोज़ोन की मुद्रा यूरो को बहुत नुकसान पहुंचेगा.

कर्ज़ से राहत की उम्मीद

ग्रीस

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, ग्रीस जनमतसंग्रह में 'नहीं' का समर्थन करता व्यक्ति

ग्रीस के प्रशासनिक सुधारों के उपमंत्री जॉर्ज काट्रोगालोस ने बीबीसी को बताया कि किसी भी भावी समझौते में ग्रीस, राहत के कुछ प्रावधानों को देखना चाहेगा.

उन्होंने कहा, "हम कुछ रियायतों के लिए तैयार हैं बशर्ते कि हमें भी कर्ज से कुछ राहत मिले."

आईएमएफ ने पहले ही कहा है कि ग्रीस का कर्ज़ लंबे समय तक चलने वाला कर्ज़ नहीं है.

वित्त मंत्री का इस्तीफा

वारोफाकिस

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ग्रीस के पूर्व वित्तमंत्री वारोफाकिस

उधर ग्रीस के वित्त मंत्री यानिस वारोफाकिस ने इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह यूक्लिड त्साकालॉटॉस ने ली है जो इससे पहले ग्रीस की तरफ से अंतरराष्ट्रीय कर्ज़दाताओं से बातचीत करने वाले मुख्य वार्ताकार थे.

त्साकालॉटॉस का कहना है कि वो पूर्व वित्तमंत्री के काम को ही आगे बढ़ाएंगे.

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ग्रीस इस मोड़ तक यानिस वारोफाकिस के बगैर नहीं पहुंच सकता था.

यूरोज़ोन जल्द हल ढूंढने की कोशिश में

यूरोज़ोन के वित्तमंत्री

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, यूरोज़ोन के वित्तमंत्री

दूसरी तरफ जर्मन चांसलर एंगला मर्केल फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलां से ग्रीस के कर्ज़ पर बातचीत कर रहीं हैं ताकि एक आम सहमति बन सके.

यूरोज़ोन के वित्तमंत्री भी इसी मुद्दे पर आज आपातकालीन बैठक बुला रहे हैं.

एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चांसलर मेर्केल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है, जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा.

और इस स्थिति में समय रहते काम करना बहुत ज़रूरी है.

ईसीबी देता रहेगा मदद

ईसीबी

इमेज स्रोत, AFP

इस बीच, यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने कहा है कि वो ग्रीस के बैंकों को आपात नगदी समर्थन देना जारी रखेगा, जो नगदी की कमी के कारण ठप होने के कगार पर हैं.

हालांकि ग्रीस के बैंक बुधवार तक बंद रहेंगे और एक दिन में बैंक से सिर्फ़ 60 यूरो तक की राशि निकालने की पाबंदी जारी रहेगी.

ग्रीस के आर्थिक अस्तित्व के लिए अब ज़रूरी हो गया है कि ग्रीस और उसके कर्ज़दाताओं में जल्द ही कोई ठोस समझौता हो.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>