ग्रीस : अगले 48 घंटे और कुछ सवाल

greece

इमेज स्रोत, Getty

ग्रीस के लोगों के जनमत संग्रह में आर्थिक बेलआउट पैकेज की शर्तों को मानने से इनकार करने के बाद अब ग्रीस के यूरोज़ोन में रहने के सवाल पर फैसले के लिए सिर्फ 48 घंटों का समय बाकी है.

greece

इमेज स्रोत, AFP

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ग्रीस के आर्थिक मामलों के मंत्री योरगास स्टाथाकिस ने बताया कि सबसे पहले, यूरोपियन सेंट्रल बैंक को ग्रीस के बैंकों को ज़िंदा रखने के लिए कम से कम 10 दिन या एक हफ्ते के लिए मदद देनी चाहिए ताकि ग्रीस, कर्ज़दाताओं, यूरोज़ोन की सरकारों और आईएमएफ के बीच राहत को लेकर बातचीत आगे बढ़ सके.

अब आगे क्या?

योरगास स्टाथाकिस ने कहा कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक सोमवार को 3 अरब यूरो की मदद देकर नकदी की कमी होने से बचा सकती है.

योरगास स्टाथाकिस का कहना था कि ईसीबी अगर तरलता बनाए रखने के लिए आपात सहायता नहीं देता तो ग्रीस में शुक्रवार तक बैंकों से नकदी निकालने और नकदी ट्रांसफर करने पर लगे प्रतिबंध जारी रहेंगे.

ज़ाहिर है ईसीबी ने मदद को कम कर दिया तो ग्रीस की बैंकों की हालत बहुत खराब हो जायेगी.

greece

इमेज स्रोत, EPA

ग्रीस को बचाने के लिए प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास ने पिछले हफ़्ते कर्ज़दाताओं को पत्र लिखकर खर्च में कटौती, टैक्स में बढ़ोतरी और ढांचागत आर्थिक सुधारों की ज़्यादातर शर्तों पर रज़ामंदी जताई थी.

हालांकि पेंशन में कटौती के प्रस्ताव पर ग्रीस कुछ बदलाव चाहता है.

कर्ज़ का बोझ कम करने की गुहार

greece

इमेज स्रोत, AFP

ग्रीस की सरकार कर्ज़ के बोझ में से 30 फीसदी कम करने की बात कह रही है.

इसके दो रास्ते हो सकते हैं या तो ग्रीस के कर्ज़ को माफ़ किया जाए या कर्ज़ चुकाने की समयसीमा बढ़ाई जाए.

लेकिन योरगास स्टाथाकिस ने कहा कि ग्रीस के बैंक बर्बादी की कगार पर हैं. ऐसे में ग्रीस के यूरोज़ोन में रहने या बाहर जाने के फैसले के लिए 48 घंटे बचे हैं .

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>