ग्रीस संकट का असर एशियाई बाज़ारों पर भी

इमेज स्रोत, AFP
ग्रीस क़र्ज़ संकट का असर वैश्विक बाज़ारों पर नज़र आ रहा है.
रविवार को हुए जनमत संग्रह में ग्रीस की जनता ने यूरोपीय क़र्ज़दाताओं के राहत पैकेज की शर्तों को नकार दिया है.
सोमवार को एशियाई बाज़ार गिरावट के साथ खुले हैं. भारत में सेंसेक्स खासा गिरकर खुला और 310 अंक गिरकर 28 हज़ार से नीचे पहुँच गया.
दोपहर 12 बजे तक कुछ सुधार देखने को मिला जब बीएसई सेंसेक्स 194.94 की गिरावट के साथ 27,897.85 पर था.
जापान का निकेई 225 स्टॉक एक्सचेंज 1.6 प्रतिशत गिरकर दोपहर में 20215.16 अंकों पर आ गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
दक्षिण कोरिया का शेयर बाज़ार कोस्पी भी 1.6 प्रतिशत गिरा जबकि हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स 1.1 प्रतिशत तक गिरा.
ग्रीस के जनमत संग्रह में राहत पैकेज की शर्तों को नकारने के बाद डॉलर और यैन के मुक़ाबले में यूरो के मूल्य में गिरवाट दर्ज की गई है.
जनमत संग्रह के फ़ैसले के बाद यूरोज़ोन में ग्रीस की मौजूदगी को लेकर अटकलें लग रही हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













