ग्रीस पर किसका कितना क़र्ज़?

इमेज स्रोत, Getty
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का कहना है कि ग्रीस को अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए अगले तीन सालों में 55 अरब डॉलर की ज़रूरत होगी.
आईएमएफ़ ने ग्रीस की अर्थव्यस्था की विकास दर के अनुमान को भी 2.5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया है.
संस्था का सुझाव था कि भविष्य में ग्रीस को क़र्ज़ चुकाने के लिए अधिक वक़्त मिले और क़र्ज़-दर कम हो.
आईएमएफ़ की यह रिपोर्ट ग्रीस में इसी मामले पर रविवार को होने वाले जनमत संग्रह के पहले आई है.

इमेज स्रोत, Getty
ग्रीस पर किसका कितना क़र्ज़?
जर्मनी - 75.63 अरब डॉलर
फ़्रांस - 48.57 अरब डॉलर
इटली - 42.58 अरब डॉलर
स्पेन - 27.72 अरब डॉलर
आईएमएफ़ - 23.73 अरब डॉलर
ईसीबी - 20.07 अरब डॉलर
नीदरलैंड्स - 14.86 अरब डॉलर
अमरीका - 12.53 अरब डॉलर
ब्रिटेन - 11.98 अरब डॉलर
बेल्जियम - 8.32 अरब डॉलर
ऑस्ट्रिया - 6.54 अरब डॉलर
फ़िनलैंड - 4.10 अरब डॉलर

इमेज स्रोत, Getty
ग्रीस के क़र्ज़दाता चाहते हैं कि ग्रीस टैक्स बढ़ाए और ख़र्चों में भारी कटौती करे.
वहीं प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास ने नागरिकों से जनमत संग्रह में इन प्रस्तावों के ख़िलाफ़ मत देने के लिए कहा है.
उनका कहना है कि इस प्रस्ताव को नकारने से ही बेहतर प्रस्ताव मिलेगा.
यूरोज़ोन के वित्त मंत्रियों के समूह के मुखिया का कहना है कि जनमत संग्रह में 'ना' के बाद ग्रीस को कोई आसान राह नहीं मिलेगी.
उन्होंने प्रधानमत्री एलेक्सिस सिप्रास के सुझाव को भी ग़लत बताया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














