ग्रीस :'प्रधानमंत्री ज़्यादातर शर्तें मानने के लिए तैयार'

सिप्रास

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, ग्रीस के प्रधानमंत्री सिप्रास

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ग्रीस के प्रधानमंत्री अलेक्सिस सिप्रास ने देश के ऋणदाताओं के सामने कुछ नई रियायतों वाला प्रस्ताव रखा है.

कर्ज़दाताओं के नाम लिखा सिप्रास का पत्र 'फाइनेंशियल टाइम्स' को मिला है.

फाइनेंशियल टाइम्स का कहना है कि ग्रीक प्रधानमंत्री लगभग उन सभी शर्तों को मानने के लिए तैयार हैं जो वार्ता के विफल होने से पहले उनके सामने रखी गई थीं.

पत्र के अनुसार सिप्रास ने सिर्फ दो बदलावों की मांग की है जिसमें ग्रीक द्वीपों को वैट पर छूट बरकरार रखने की बात शामिल है.

सिर्फ दो बदलाव

इमेज स्रोत, BBC World Service

वार्ता के विफल होने के बाद सिप्रास ने जनमतसंग्रह करवाने की घोषणा की थी.

मंगलवार को यूरोज़ोन के वित्त मंत्रियों ने ग्रीस की मदद करने वाले पुराने प्रस्ताव को जारी रखने से इंकार कर दिया.

ग्रीस इस तरह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कर्ज़ को ना चुकाने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया.

ग्रीस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ग्रीस के पेंशनर्स की वेतन के लिए जुटी भीड़

फाइनेंशियल टाइम्स का कहना है कि कर्ज़दाताओं ने जो प्रस्ताव रखा था प्रधानमंत्री सिप्रास उसे बीते सप्ताहांत में ही मानने के लिए तैयार थे अगर उसमें कुछ बदलावों पर सहमति हो जाती तो.

प्रस्ताव को स्वीकार करने की संभावित ख़बर से यूरोपीय बाज़ारों में कुछ बढ़त दर्ज की गई.

बीबीसी के आर्थिक मामलों के संपादक रॉबर्ट पीटर्सन का कहना है कि 'लगता है प्रधानमंत्री सिप्रास झुक गए हैं.'

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>