ग्रीस: प्रधानमंत्री का 'विश्वसनीय सुधारों' का वादा

इमेज स्रोत, Reuters

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास ने यूरोपीय संसद में कहा है कि सरकार गुरुवार को यूरोज़ोन के सामने कुछ विश्वसनीय और व्यावहारिक आर्थिक सुधारों की योजना रखेगी.

ग्रीस ने यूरोज़ोन के विशेष सहायता कोष, द यूरोपियन स्टेबिलिटी मैकेनिज़म में तीनवर्षीय औपचारिक राहत पैकेज का आवेदन दिया है.

ये आवेदन ग्रीस को संकट से उबारने वाले कार्यक्रम की तरफ पहला क़दम है.

ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस त्सिप्रास ने यूरोपीय संघ से अपील की है कि वो समूह को बँटवारे से बचाए.

यूरोपीय संसद में तेज़ बहस के बीच उन्होंने कहा, “हमें यूरोप को बँटवारे से बचाना चाहिए.”

बुधवार को यूरोपीय संसद में हुई बहस के दौरान ग्रीस के प्रधानमंत्री को कुछ उग्र बातें भी झेलनी पड़ीं.

प्रधानमंत्री पर आरोप

ग्रीस

इमेज स्रोत, n

इमेज कैप्शन, ग्रीस में बैंक कई दिन बंद रहे.

जर्मन सदस्य मैनफ्रेड वेबर ने आरोप लगाया कि ग्रीस के प्रधानमंत्री अपने वोटरों को गुमराह कर रहे हैं और अन्य नेताओं का अपमान कर रहे हैं, उनके भरोसे को तोड़ रहे हैं.

इस बीच, ग्रीस की सरकार ने ज़ोर देकर कहा है कि देश में खाने और तेल की आपूर्ति को लेकर कोई ख़तरा नहीं है.

बहरहाल अगर ग्रीस अपने सुधारों का मसौदा यूरोपीय संघ के सामने पेश करता है तब रविवार तक यूरोपीय संघ ग्रीस की चरमराती अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए एक ठोस पैकेज तैयार कर पाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>