यूरोप को बँटने से बचाने की ग्रीस की अपील

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने यूरोपीय संघ से अपील की है कि वो समूह को बँटवारे से बचाए.
यूरोपीय संसद में तेज़ बहस के बीच उन्होंने कहा, “हमें यूरोप को बँटवारे से बचाना चाहिए.”
ग्रीस को क़र्ज़ चुकाने के संबंध में गुरुवार तक क़र्ज़दारों के सामने एक नया प्रस्ताव पेश करना है.
यूरोपीय संघ की एक बड़ी बैठक रविवार को होने वाली है.
सिप्रास ने कहा कि कई प्रस्तावों पर काम हो रहा है, लेकिन वो इसका पूरा ब्यौरा नहीं दे पाए.
'ग्रीसवासियों की बात सुननी होगी'
ग्रीस के प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इस बात को लेकर ‘आश्वस्त’ हैं कि ग्रीस अपने और यूरोज़ोन के सरोकारों के मद्देनज़र अपने दायित्वों को पूरा कर पाने में सक्षम है.
सिप्रास जब चैंबर में घुसे तो कुछ ने चिढ़ाने के अंदाज़ में आवाज़ निकाली तो कुछ ने खुशी भी जताई.
सिप्रास ने ग्रीस को ‘खर्च में कटौती की प्रयोगशाला बनाने की निंदा’ की.

इमेज स्रोत, n
उन्होंने स्ट्रॉसबर्ग स्थित संसद में कहा, “हालांकि हम सबको ये मानना पड़ेगा कि ये प्रयोग सफ़ल नहीं हुआ है.”
ग्रीसवासियों ने चंद दिनों पहले ही जनमतसंग्रह में क़र्ज़ की शर्तों को नकार दिया था.
सिप्रास ने कहा कि ग्रीस की जनता ने मज़बूती से इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया है और हमें उनकी आवाज़ को सुनना होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













