ग्रीस: नए प्रस्ताव पेश करने की एक और मोहलत

इमेज स्रोत, n
यूरोज़ोन ने कर्ज संकट से जूझ रहे ग्रीस को नए प्रस्ताव पेश करने के लिए गुरुवार तक का समय दिया है ताकि कर्ज़दाताओं के साथ उसका एक निश्चित समझौता हो जाए.
मंगलवार को ब्रसेल्स में यूरोज़ोन के नेताओं की आपात बैठक में यह फैसला लिया गया.
अब रविवार को यूरोपीय संघ के सारे 28 सदस्यों की बैठक इसी मुद्दे पर होगी.
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने चेतावनी दी है कि ग्रीस के कर्ज़ संकट को सुलझाने के लिए अब उसके पास सिर्फ पांच दिन हैं वरना इस स्थिति के दर्दनाक नतीजे होंगे.
उनका कहना था कि ग्रीस का दिवालियापन और ग्रीस की बैंकिंग व्यवस्था का पूरी तरह ढह जाना पूरे यूरोप को प्रभावित करेगा.
यूरोज़ोन को उम्मीद थी कि ग्रीस बुधवार तक अपने प्रस्ताव पेश कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

इमेज स्रोत, EPA
जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि यूरोज़ोन के प्रमुखों ने ब्रसेल्स में बड़ी गंभीरता से और खुलकर इस मसले पर बात की जो स्थिति की गंभीरता को प्रदर्शित करती है.
हालांकि स्थिति बहुत अनिश्चित है लेकिन अब यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ज्यां क्लॉड युंकेर का कहना है कि आयोग किसी भी किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार है.
फ्रांस के राष्ट्रपति पहले से ही कहते आ रहे हैं कि ये सिर्फ ग्रीस की समस्या नहीं है. इस पर यूरोपीय संघ का भविष्य निर्भर करता है.
ग्रीस के प्रधानमंत्री त्सिप्रास चाहते हैं कि कर्ज़ संकट का ऐसा हल निकले जो सामाजिक तौर पर न्यायपूर्ण और आर्थिक रूप से व्यवहारिक हो.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













