ग्रीस की संसद ने कर्ज़ प्रस्ताव मंज़ूर किए

इमेज स्रोत, EPA
ग्रीस की संसद ने क़र्ज़ संकट से निबटने के सरकार के ताज़ा प्रस्तावों को बहुमत से मंज़ूरी दे दी है.
देर रात तक चली संसदीय कार्यवाही में 251 सांसदों ने सरकार को कर्ज़दाताओं से समझौता करने के लिए समर्थन दिया.
लेकिन प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास अपनी ही सीरिज़ा पार्टी के दस सांसदों का मत हासिल नहीं कर सके.
इनमें दो मंत्री और संसद के अध्यक्ष शामिल हैं. पूर्व वित्त मंत्री यानिस वारूफ़ाकिस सत्र में शामिल नहीं हुए.

इमेज स्रोत,
सिप्रास ने स्वीकर किया कि प्रस्तावित सुधार उनकी पार्टी के चुनावी वादों के ख़िलाफ़ हैं.
हालांकि उन्होंने कहा कि ये पूर्व की शर्तों से बेहतर हैं.
इन प्रस्तावों पर यूरोज़ोन के वित्तमंत्री शनिवार को चर्चा करेंगे और यूरोपीय यूनियन के नेता इन पर रविवार को चर्चा करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>
















