अमरीकी राज़ चुरा रहा है चीन: हिलेरी

hilary_clinton

इमेज स्रोत, AP

अमरीका की पूर्व विदेेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने चीन पर व्यावसायिक राज़ और सरकारी जानकारी चुराने का आरोप लगाया है.

हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि चीन "अमरीका में हर चीज़ को हैक करने की कोशिश कर रहा है." उन्होंने सतर्कता बरतने की भी सलाह दी है.

इस साल की शुरुआत में एक अमरीकी सरकारी एजेंसी के रिकॉर्डों में बड़ी हैकिंग के मामले में अमरीकी अधिकारियों ने चीन को प्रमुख संदिग्ध बताया था.

चीन ने इसमें शामिल होने के आरोपों को ख़ारिज किया था और अमरीकी दावों को "ग़ैरज़िम्मेदार" बताया था.

'पूरी तरह सतर्क'

न्यू हैम्पशयर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हिलेरी ने कहा कि चीन रक्षा ठेकेदारों से राज़ चुरा रहा है और "उसने बड़े पैमाने पर सरकारी जानकारी जुटाई है."

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने ये भी कहा कि वो चीन का शांतिपूर्ण उभार देखना चाहती हैं लेकिन अमरीका को "पूरी तरह सतर्क" रहना होगा.

हिलेरी ने कहा, "चीन की सेना तेज़ी से बढ़ रही है, वो ऐसे सैन्य अड्डे बना रहे हैं जिनसे उन देशों को ख़तरा है जिनसे हमारी संधियां हैं. इनमें फ़िलिपींस शामिल है और ये अड्डे विवादित ज़मीन पर बन रहे हैं."

चीन ये कहता रहा है कि वो भी हैकिंग हमलों का शिकार हुआ है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>