दुनिया का सबसे ऊंचा शीशे का पुल चीन में

इमेज स्रोत, BBC World Service

    • Author, लिंडसे गैलोवे
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

अगर आपको ऊंचाई से डर लगता है (एक्रोफ़ोबिया है) तो चीन में बन रहा ये नया पुल आपके लिए नहीं है.

शीशे के फ़्लोर वाला ये सबसे ऊंचा पुल देखने में खतरनाक लग सकता है. ये पुल ज़ांगजियाजी की घाटी में 380 मीटर की दूरी को जोड़ेगा.

इस पल से गुज़रने पर 300 मीटर नीचे घाटी का दृश्य साफ़ नजर आता है. इस पुल के जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है. अक्तूबर में ये पुल पर्यटकों के लिए खोला जाएगा.

STY39314613देखते रह जाएँगे ब्राज़ील का रेत का समंदरदेखते रह जाएँगे ब्राज़ील का रेत का समंदरब्राज़ील के एक ख़ास समुद्री तट की नायाब तस्वीरें देखेंगे तो मंत्रमुग्ध हो जाएँगे.2015-06-22T18:26:34+05:302015-06-23T13:16:10+05:302015-06-23T13:16:10+05:302015-06-23T13:16:10+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इमेज स्रोत, BBC World Service

वैसे तो इस इलाके में यह शीशे के फर्श वाला पहला पुल है लेकिन तियानमन माउंटेन के शिखर तक पहुंचने के लिए ग्लास स्काईवाक की शुरुआत तो पहले ही हो चुकी है.

नीचे घाटी दिखेगी

इस पुल के ग्लास आरकिटेक्चर का मकसद ये है कि इससे आसपास की प्राकृतिक खूबसूरती किसी लेहाज़ से कम न हो.

STY39040337दुनिया के 6 देखने लायक ज्वालामुखीदुनिया के 6 देखने लायक ज्वालामुखीज्वालामुखी हमेशा भयावह ही नहीं होते हैं, ख़ूबसूरत और दिलचस्प भी हो सकते हैं.2015-06-03T23:09:12+05:302015-06-04T17:58:13+05:302015-06-04T17:58:13+05:302015-06-04T17:58:13+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इस पुल का डिज़ाइन तैयार करने वाले तेल अवीव के आर्किटेक्ट हेयम डॉटन कहते हैं, "मेरा प्रकृति, सद्भाव, संतुलन और सुंदरता में विश्वास है. ज़ांगजियाजी का ग्लास पुल इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बादलों में छुप जाता है."

बंजी जंपिंग का लुत्फ़

यह पूरा पुल स्टील के दो पतले तारों पर टिका है. इन दो स्टील बीम के साथ टिका हुआ शीशे का पुल देखने में भले कमज़ोर लगता हो, लेकिन यह तूफ़ानी झोंकों, भूकंप के झटकों, बर्फ़बारी के साथ एक बार में 800 पर्यटकों के वज़न को सह सकता है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

अगर इस पुल से केवल गुज़रना भर में रोमांच महसूस नहीं हो, तो इस पुल से बंजी जंपिंग की सुविधा भी मौजूद होगी.

STY392483905 शहर जहां सबसे ज़्यादा पर्यटक जाते हैं5 शहर जहां सबसे ज़्यादा पर्यटक जाते हैंइन शहरों में रहने वाले बाहर के लोग क्या कहते हैं.2015-06-17T20:42:54+05:302015-06-19T14:05:43+05:302015-06-19T14:05:43+05:302015-06-19T14:05:43+05:30PUBLISHEDhitopcat2

दुनिया में सबसे ऊंची जगह से बंजी जिपिंग का ये स्पॉट होगा. मकाऊ टावर के 233 मीटर की ऊंचाई से कूदने का रोमांच इसके सामने कमतर हो जाएगा.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20150608-the-worlds-longest-and-highest-glass-bottomed-bridge" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>