5 शहर जहां सबसे ज़्यादा पर्यटक जाते हैं

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, लिंडसे गैलोवे
    • पदनाम, बीबीसी ट्रैवल

किसी भी शहर में लोगों के जाने का सबसे बड़ा आकर्षण होता है - बड़े रेस्तरां, रंग बिरंगी नाइट लाइफ़, विविधता भरे लोग, वहां की मशहूर साइट्स और अद्भुत नज़ारे.

मास्टर कार्ड ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटी इंडेक्स के मुताबिक 2014 और 2015 के उन पांच शहरों के बारे में जानें जिन्हें देखने सबसे ज्यादा लोग जाते हैं.

इस दौरान अलग-अलग लोगों के अलग दिलचस्प अनुभव होते हैं. लेकिन क्या इन शहरों में रहने गए बाहर के लोग भी पर्यटकों के इन शहरों के अनुभवों से सहमत हैं?

लंदन है नंबर 1

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में 2014 में सबसे ज्यादा पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान लगाया गया है. ये संख्या एक साल में लगभग 1.87 करोड़ है. मास्टर कार्ड ने टूरिज़्म बोर्ड के आंकड़ों, हवाई उड़ानों और सालाना आने वाले लोगों की संख्याओं को मिलाकर ये आंकड़ा निकाला है.

इमेज स्रोत, Getty

लंदन निवासी सोफ़ी लवडे को ऐसा एहसास नहीं हुआ कि लगभग दो करोड़ लोग एक साल के भीतर शहर में आए हों. इसकी वजह बताते हुए वे कहती हैं, "आपके आसपास शहर में पहले ही इतने लोग मौजूद होते हैं कि इसकी आदत पड़ जाती है."

हालांकि वे हमेशा वेस्ट एंड लेस्टर स्क्वायर की ओर जाने से बचती हैं क्योंकि वो इलाका बहुत ही कमर्शियल और भीड़ वाला है. लेकिन वो कोवेंट गार्डन जाना पसंद करती हैं क्योंकि वहाँ तरह-तरह की दुकानें हैं.

इसके अलावा ईस्ट लंदन की ब्रिक लेन में काफी भीड़ भाड़ होती है. यहां के रेस्तरां और फ़ूड स्टाल्स पर भारतीय व्यंजन काफी मिलते हैं. इसके अलावा रिचमंड के सबअर्ब में भी काफी लोग पहुंचते हैं. लवडे इस इलाके के बारे में बताती हैं, "आप यहां पार्कों में हिरण को दौड़ते देख सकते हैं. टेम्स नदी में नाव चला सकते हैं. दिन की सैर समाप्त करके पब में बीयर पी सकते हैं या खाना खा सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty

लवडे खुद दक्षिण पश्चिम के ज़िले टूटिंग में रहती हैं और उत्तरी लंदन के एंजेल इलाके को भी सैर सपाटे के लिए उपयुक्त मानती हैं.

बैंकाक है नंबर 2

राजनीतिक अस्थिरता की वजह से और थाई सरकार के साल 2013 में ठप होने से बैंकाक अब ग्लोबल रैंकिंग में दूसरे नंबर पर फिसल गया है. बावजूद इसके 2014 में यहां 1.64 करोड़ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया गया. यहां अमूमन नवंबर से लेकर फ़रवरी तक काफी लोग पहुंचते हैं.

इमेज स्रोत, Getty

बैंकाक की स्थानीय निवासी और थाईलैंड की स्मार-टूअर्स की टूअर डायरेक्टर केटसारा चोक्सामी के मुताबिक जून से सितंबर तक शहर का मौसम बेहतरीन होता है. चोक्सामी कहती हैं, "यह हमारे लिए बरसात का मौसम होता है. इस वक्त ज़्यादा टूरिस्ट नहीं होते."

बैंकाक की वाइल्ड नाइटलाइफ़ काफी मशहूर है, लेकिन दूसरी जगहें भी हैं. शहर में कई बौद्ध मंदिर हैं.

वैटफरा केइउ का पुराना शहर है, जिसे इसलिए पवित्र माना जाता है क्योंकि वहां एमरल्ड बुद्ध की प्रतिमा है जो 6.6 मीटर ऊंची है. लुंपिनी पार्क और बेजाकिटी पार्क भी शांतिपूर्ण जगहें हैं और जॉगिंग करने वालों और योग करने वालों में लोकप्रिय है.

पेरिस नंबर 3 पर

फ्रांस की राजधानी पेरिस में बीते साल में आए पर्यटकों का अनुमान 1.56 करोड़ है. आइफ़िल टावर, नौत्रे दाम चर्च और श्वानज़े लीज़े जैसी जगहों की वजह से यहां दुनिया भर से लोग आते हैं.

इमेज स्रोत, Getty

हालांकि इनमें से ऐसी कई जगहें हैं जहाँ स्थानीय लोग एकदम नहीं जाना चाहते. अमरीका से साल 2009 में यहां आई और एक फ्रेंच तकनीकी फर्म की वाइस प्रेसीडेंट क्रिस्टिना टब कहतीं हैं, "आप मुझे कितने भी पैसे दे दें, अगस्त के मध्य में शांज़े लीज़े नहीं जाऊंगी."

इसके बावजूद क्रिस्टिना कई इलाकों की सैर करती रहती हैं. पेरिस में 20 नगर निगम ज़िले हैं, हर जगह ऐसा अनुभव होता है कि आप अपने पड़ोस में ही हैं. शहर का दसवां ज़िला आर्ट गैलरी और शराबखानों के लिए मशहूर है. जबकि तीसरा और नौवां ज़िला बोहेमियन लोगों को आकर्षित करता है. 16वां और पांचवां ज़िला अच्छे स्कूलों के लिए मशहूर हैं.

सिंगापुर चौथे पायदान पर

इमेज स्रोत, Getty

एक देश, द्वीप और सिटी के तौर पर सिंगापुर दुनिया भर के निवासियों और पर्यटकों को आकर्षित करता है.

यह दक्षिण पूर्व एशिया के दूसरे शहरों की यात्रा करने वाले लोगों का भी एक ठिकाना है. स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के चलते शहर में काफी हलचल देखने को मिलती है.

भारत में जन्मे और लंबे समय से सिंगापुर में रह रहे जयंत भंडारी कहते हैं, "सिंगापुर के लोग बाहर खाने और खरीददारी करने को लेकर दीवाने होते हैं. लेकिन मैं ऑरचर्ड रोड पर खरीददारी के लिए नहीं जाता, क्योंकि वहां काफ़ी भीड़ होती है."

सिंगापुर के साफ सुथरे चांगी एयरपोर्ट से दुनिया की 200 जगहों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं. भंडारी कहते हैं, "सिंगापुर वाकई में सबसे बढ़िया हवाई अड्डा है. मैं अब तक 60 एयरपोर्ट देख चुका हूं. यह सस्ता है और यहां से उड़ान भरना आसान है."

इमेज स्रोत, Getty

सिंगापुर बोटैनिकल गार्डन स्थानीय लोगों और पर्यटकों की पसंदीदा जगह है. एक्सपैट लिविंग सिंगापुर की संपादक एमी ग्रीनबर्ग करीब ढाई साल पहले लॉस एंजेलिस से यहां रहने आईं. वे कहती हैं, "यह सिंगापुर का अपना सेंट्रल पार्क लगता है."

सिंगापुर के 28 ज़िले हैं. ग्रीनबर्ग सिंगापुर नदी के पास रॉबर्टसन क्यू के पास रहती हैं. वह बताती हैं, "यहां कॉफी रेस्तरां, बार और कॉफी शॉप मौजूद हैं." इसके अलावा रिवर वैली, हॉलैंड डिस्ट्रिक्ट और तैंगलिन का इलाका भी शहर के केंद्र में पड़ता है.

रॉबर्ट शेन, लग्ज़री डिज़ाइन फर्म विल्सन एसोसिएट्स के वाइस प्रेसीडेंट हैं. सात साल पहले लॉस एंजेलिस से यहां रहने आए. वे उत्तर पूर्व के गेलैंग इलाके में रहते हैं. वे कहते हैं, "ये शहर से सटा है, समुद्र तट से भी सटा है. यहाँ आने जाने की सुविधा अच्छी है और स्थानीय खाना भी शानदार है. इसीलिए ये इलाक़ा स्थानीय लोगों और एक्सपैट लोगों, दोनों को पसंद है."

दुबई है नंबर 5

इन शहरों के अलावा संयुक्त अरब अमीरात के सबसे बड़े शहर दुबई में भी हर साल आने वाले पर्यटकों की संख्या खासी है. 2014 में यहां आने वाले पर्यटकों का अनुमान 1.2 करोड़ लगाया गया जो 2013 की तुलना में 7.5 फ़ीसदी ज़्यादा था. यही रफ़्तार रही तो ये शहर जल्द ही पेरिस और सिंगापुर की जगह ले लेगा.

इमेज स्रोत, Getty

ब्रिटेन से 14 साल पहले दुबई शिफ़्ट हुई एच30 इंटरनेशनल रिक्रूटमेंट सर्विस के निदेशक एमलि क्रिस्टेनसेन कहती हैं, "हम हर सप्ताह के अंत में शॉपिंग माल में जाते हैं. लेकिन स्थानीय लोगों और पर्यटकों की भीड़ लगने से पहले, यानी दोपहर से पहले."

दुबई का सबसे बड़ा आकर्षण बुर्ज ख़लीफ़ा है, जो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. शापिंग करने के लिए दुबई मॉल भी काफी मशहूर हैं. दुबई से छह किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में हैं साफा पार्क. क्रिस्टेनसेन के मुताबिक साफ़ा पार्क में प्ले ग्राउंड है, कैफ़े है, बोटिंग के लिए लेक है और कई एकड़ जमीन है.

इमेज स्रोत, Getty

दुबई मरीना के इलाक़े में होटल, बार,रेस्तरां भरे हुए हैं. साल 2007 से 2013 तक दुबई में रहे अमरीकी कलाकार कैरी ब्रूमर कहते हैं, "मरीना के इलाके में अब भी निर्माण का काम चल रहा है, ऐसे में आपको इन जगहों पर रहने के लिए थोड़ा सजग होना होगा."

दुबई में अधिकांश लोग वर्किंग वीज़ा पर रहते हैं, उन्हें नागरिकता नहीं मिलेगी.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/travel/story/20140815-living-in-the-worlds-most-visited-cities" platform="highweb"/></link> यहां पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी ट्रैवल</caption><url href="http://www.bbc.com/travel" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>