जासूसी मामले में अमरीका-फ्रांस में ठनी

फ्रांस के राष्ट्रपतियों की अमरीका द्वारा की गई कथित जासूसी
इमेज कैप्शन, (बाएँ से दाएँ) जैक शिराक, निकोला सर्कोजी और फ्रांसुआ ओलांद.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने कहा कि वो फ्रांस के 'सुरक्षा और हितों' को नुकसान पहुँचाने वाली कार्रवाइयों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

व्हिसल-ब्लोवर वेबसाइट <link type="page"><caption> विकीलीक्स</caption><url href="https://wikileaks.org/nsa-france/" platform="highweb"/></link> के अनुसार अमरीका ने ओलांद और उनके पहले के दो फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों निकोला सर्कोजी और जैक शिराक़ की साल 2006 से 2012 के बीच जासूसी करवाई थी.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ़ <link type="page"><caption> जारी बयान</caption><url href="https://twitter.com/Elysee/status/613622929411166208/photo/1" platform="highweb"/></link> में कहा गया है कि अमरीका को वादा करना होगा कि वो फ्रांसीसी नेताओं की जासूसी नहीं करवाएगा.

अमरीका ने कहा है कि वो 'चुनिंदा ख़ुफ़िया आरोपों' पर टिप्पणी नहीं करेगा.

फ्रांस ने अमरीकी राजदूत को इस मसले पर मुलाकात के लिए बुलाया है.

पहले भी लगे आरोप

जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, epa

इमेज कैप्शन, जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल की जासूसी के भी आरोप लगे थे.

अमरीकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता निड प्राइस ने कहा है कि अमरीका ओलांद की 'बातचीत को निशाना नहीं बना रहा और न ही भविष्य में बनाएगा."

हालांकि अमरीका ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपतियों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की.

अमरीकी सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) पर पहले भी जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल समेत ब्राज़ील और मेक्सिको के नेताओं की जासूसी का आरोप लग चुका है.

विकीलीक्स ने फ्रांसीसी नेताओं की जासूसी से जुड़ी जानकारियाँ मंगलवार को जारी करनी शुरू कीं.

विकीलीक्स का लोगो

इमेज स्रोत, wikileaks

इसमें कहा गया कि ये सीधे एनएसए के सर्विलांस और कम्यूनिकेशन ड्राइव की ख़ुफ़िया फ़ाइलें हैं. इनके अनुसार तीन फ्रांसीसी राष्ट्रपतियों समेत कई मंत्रियों और अमरीका में नियुक्त फ्रांसीसी राजदूतों की जासूसी की गई.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति का बयान देश के सुरक्षा प्रमुखों की आपात बैठक के बाद आया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>