शेरनी के हमले में पर्यटक की मौत

इमेज स्रोत, ATIF SAEED
दक्षिण अफ़्रीका में एक पार्क में शेर के हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है.
पार्क के अधिकारी ने बीबीसी से पर्यटक की मौत की पुष्टि की है. माना जा रहा है कि मारा गया पर्यटक अमरीकी नागरिक है.
पार्क के सहायक प्रबंधक स्कॉट सिंपसन ने बताया, "एक शेरनी एक पर्यटक जोड़े की कार की खिड़की से कूद आई और महिला को निशाना बनाया."
हादसे के तुरंत बाद डॉक्टरों को मौक़े पर बुलाया गया लेकिन महिला की मौत हो गई. पुरुष का इलाज किया जा रहा है.
लॉयन पार्क जोहानसबर्ग से 30 किलोमीटर दूर है.
जोहानसबर्ग में बीबीसी संवाददाता के मुताबिक पार्क के नियमों के तहत गाड़ियों की खिड़कियाँ खोलकर शेरों के इलाक़े से निकलना प्रतिबंधित है.
संवाददाता का कहना है कि हमले के बाद रेंजरों ने शेरनी को भगा दिया. अभी ये साफ़ नहीं है कि क्या शेरनी को मारा जाएगा या नहीं.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पिछले चार माह में ये इस पार्क में शेर के हमले की यह तीसरी वारदात है.
द लॉयन पार्क इस इलाक़े का सबसे चर्चित पर्यटक स्थल है और दुनियाभर से पर्यटक यहाँ पहुँचते हैं.
पॉप स्टार शकीरा, अभिनेत्री नैथली पोर्टमैन और जर्मनी की पूरी फ़ुटबॉल टीम इस पार्क का भ्रमण कर चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












