अब पुल के लिए मोहब्बत की 'कुर्बानी'

इमेज स्रोत, Getty

फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक मुख्य पुल पर अटूट प्रेम के प्रतीक के तौर पर लगे हज़ारों तालों को हटाया जाएगा.

इमेज स्रोत, AP

प्रेमी जोड़े अपनी मोहब्बत को अमर करने के लिए इस पुल पर ताले लगाकर चाबी सीन नदी में फेंक देते हैं.

इमेज स्रोत,

लेकिन इन तालों का वज़न इतना ज़्यादा हो गया है कि इसकी वजह से <link type="page"><caption> पुल का एक हिस्सा बीते साल ढ़ह गया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-europe-27758940" platform="highweb"/></link> था.

इमेज स्रोत, AFP

अधिकारियों का कहना है कि सोमवार एक जून से सभी ताले हटा दिए जाएंगे क्योंकि ये ताले सुरक्षा के लिए ख़तरा बनते जा रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

एक अनुमान के मुताबिक इस पुल पर लगभग दस लाख ताले लगे हैं जिनका वज़न 45 टन के आसपास होगा.

इमेज स्रोत, Getty

इन तालों को काटकर हटाया जाएगा. इतना ही नहीं अब इस पुल के किनारे लगी ग्रिल की जगह पेंटिंग लगाई जाएंगी.

पेरिस के डिप्टी मेयर ब्रूनो जुलियार्ड ने कहा, ''हम चाहते हैं कि पेरिस मोहब्बत की राजधानी बनी रहे.''

उन्होंने कहा कि लोगों को प्रेम का इज़हार करने के लिए उत्साहित करने के लिए नई पहल की जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>