ये ताले इश्क वाले हैं!

पेरिस को दुनिया भर में उसके रूमानी मिज़ाज के लिए भी जाना जाता है. यहीं सेने नदी पर एक पुल है जहाँ ये ताले लगे हैं. हर ताला इश्क की एक कहानी है.

लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, पेरिस को दुनिया भर में उसके रूमानी मिज़ाज के लिए भी जाना जाता है. यहीं सेन नदी पर एक पुल है जहाँ ये ताले लगे हैं. कई प्रेमी युगल तालों पर अपना नाम लिख कर चाबी को नदी में फेंक देते हैं.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, हर ताला इश्क की एक कहानी कहता है. किसी को नहीं मालूम कि इस तरीके से एहसास जताने की शुरुआत कब और कैसे हुई.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, कुछ लोग इस चलन की शुरुआत रूस से बताते हैं तो कुछ कुछ इटली से. लेकिन दुनिया भर से पेरिस आने वाले जोड़े अपने प्यार की निशानी ताले की शक्ल में यहाँ छोड़ जाते रहे हैं.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, पेरिस के 'पोंट डेस आर्ट' ब्रिज़ की रेलिंग पर छोटे-बड़े कई आकारों में, कई रंगों के हज़ारों ताले प्रेमी युगल लगा दिया करते हैं.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, हालांकि पेरिस में हर कोई इसका समर्थन नहीं करता है. कुछ लोग शहर की विरासत को बचाने के लिए इस पर रोक लगाने की बात भी करते रहे हैं.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, इस पुल पर ताला लगाने वाले जोड़ों का मानना है कि इससे उनका प्यार हमेशा के लिए बना रहता है लेकिन आलोचक इस पर ये कह कर सवाल उठाते हैं कि इन तालों का वजन बढ़ कर कई टन हो गया है.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, हालांकि एक बार ऐसा भी हुआ कि सभी ताले हटा दिए गए. लेकिन फिर कुछ ही रोज़ में वहाँ पहले की तरह ताले लग गए.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, आलोचक कहते हैं कि एक रोज़ कहीं ऐसा न हो जाए कि ये पुल प्रेमियों के न मरने वाले प्यार की निशानी के वजन से ढह जाए.
लव लॉक्स, पेरिस
इमेज कैप्शन, दुनिया भर में इस तरह के पुल हैं जहाँ प्रेमी युगल तालों की शक्ल में अपने प्यार की निशानी छोड़ जाते हैं. पेरिस के अलावा डबलिन, रोम और ब्रिटेन के बेलफास्ट में भी. लोग इन तालों पर अपना नाम, तारीख और भावनाएँ लिख दिया करते हैं.