नाव हादसे में सैकड़ों की मौत की आशंका

इमेज स्रोत, Reuters
इतालवी कोस्टगार्ड के मुताबिक भूमध्यसागर में एक इतालवी द्वीप के पास करीब 650 अप्रवासियों को ले जा रही एक नाव डूब गई है.
इस हादसे में सैंकड़ों की मौत की आशंका जताई जा रही है क्योंकि केवल 28 को ही बचाया जा सका है.
नाव लेम्पेदूसा द्वीप से क़रीब 230 किलोमीटर दूर और लीबिया के तट से 27 किलोमीटर दूर हुई थी.
इतालवी द्वीप लेम्पेदूसा के नज़दीक अप्रवासियों को ले जा रही नाव के डूबने के बाद व्यापक बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
आशंका
माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ़ मस्कट ने भी इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है.
इटली के 20 जहाज़ और तीन हेलिकॉप्टर, माल्टा की नौसेना और वाणिज्यिक जहाज़ लीबिया के नौसैनिक क्षेत्र में बचाव कार्य में लगे हैं.
इतालवी कोस्टगार्ड के एक प्रवक्ता के मुताबिक मछलियाँ पकड़ने वाली ये नाव लीबिया के तट से 27 किलोमीटर दूर थी.
प्रवक्ता ने कहा, "अभी यह बचाव अभियान ही है. लेकिन बाद में हम शवों की तलाश भी की जाएगी."
इसी सप्ताह लीबिया के नज़दीक एक नाव दुर्घटना में क़रीब चार सौ अप्रवासी डूब गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












